राजनांदगांव. राजनांदगांव जिले में एक शादी की चर्चा जोरों पर है. अपने अनोखे रस्म के कारण यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई. डोंगरगढ़ ब्लॉक के जारवाही निवासी बीरेंद्र साहू की सगाई डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम करियाटोला निवासी 24 वर्षीय ज्योति साहू के साथ रविवार को हुई. सगाई के दौरान सगाई की सारी रस्म होने के बाद हेलमेट पहनकर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता का संदेश दिया. सगाई समारोह में यह दृश्य देखकर लोग हैरान रह गए, इसके बाद लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया.
चला रहे जागरूकता अभियान
इस संबंध में युवक बीरेंद्र साहू ने बताया कि उनके पिता पंचराम साहू ग्राम पंचायत कलकसा में सचिव थे. काम के बाद बाइक से वह घर लौट रहे थे. हेलमेट नहीं पहनने के कारण अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद जनवरी 2022 में उनकी मौत हो गई, इसके बाद से परिवार के सभी सदस्यों के लोगों के द्वारा हेलमेट पहनने को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है और अपनी सगाई में भी उन्होंने अनूठे तौर पर रस्म निभाते हुए हेलमेट पहनकर सगाई की.
हेलमेट संगवारी के नाम से चल रहा अभियान
युवक बीरेंद्र साहू के परिवार द्वारा हेलमेट संगवारी के नाम से अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 1000 से अधिक लोगों तक इनके द्वारा हेलमेट बांटकर अभियान चलाया गया है और परिवार के सभी सदस्य हेलमेट पहनने को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए और परिवार की सेफ्टी के लिए हेलमेट पहनने को लेकर जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
सगाई में एक दूसरे को हेलमेट पहनकर दिया सुरक्षा का संदेश
युवक बीरेंद्र साहू ने अपनी सगाई में अपनी होने वाली धर्मपत्नी ज्योति साहू को हेलमेट पहनकर सुरक्षा का संदेश दिया और सगाई में आए परिवार के सभी लोगों को हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाने जागरूक किया गया, इस अनोखी सगाई को देखकर लोग हैरान रह गए.
अनोखी सगाई की पूरे जिले में हो रही चर्चा
इस अनोखी सगाई की पूरे जिले में चर्चा हो रही है. सगाई की रस्म के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे को पहले अंगूठी पहनाई फिर एक दूसरे को हेलमेट पहनकर सड़क सुरक्षा और जागरूकता का संदेश दिया. अनोखे तौर पर की गई सगाई को लेकर पूरे जिले में चर्चा हो रही है. अपने पिता की मृत्यु के बाद से ही युवक का परिवार लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरुक कर रहा है.
Tags: Local18, Rajnandgaon news, Traffic rules, Wedding Ceremony, Wedding story
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 16:14 IST