लोकल 18 से बातचीत करते गीतकार रितेश रजवाड़ा
सुल्तानपुर: संगीत और साहित्य भारत के अमूर्त धरोहरों में शामिल रही है, जिसको समय- समय पर गीतकारों, संगीतकारों और साहित्यकारों ने मूर्त रूप देने का काम किया है. इन्हीं गीतकारों में आज हम बात करने वाले हैं सुल्तानपुर के रहने वाले युवा गीतकार रितेश राजवाड़ा की, जिन्होंने गीत और संवाद लेखन की प्रतिभा से दुनिया को लोहा मनवा दिया. सुल्तानपुर के रहने वाले रितेश राजवाड़ा ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में गीत और डायलॉग लिखकर सुल्तानपुर को नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.
लोकल 18 से बातचीत के दौरान रितेश ने बताया कि उन्होंने रजाकार और मेजर फिल्म में अपने डायलॉग के माध्यम से बॉलीवुड में कदम रखा है. इसके अलावा अभी कई फिल्में आनी बाकी हैं, जिसमें उन्होंने डायलॉग और गीत लिखे हैं. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए एंथम सॉन्ग भी लिखा है, जिसका चयन वर्तमान पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा किया गया था. यूपी पुलिस के लिए लिखा गया गाना चट्टानों की जिद पिघला दी…,बाजू का आग बनाया है…,कांधे पर सितारे नहीं, हमने यूपी का मान सजाया है…मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर के गीत तेरी मिट्टी में मिल जावां…की तर्ज पर लिखा गया है.
गीतकार मनोज मुंतशिर को मानते हैं अपना गुरु
सुल्तानपुर जिले के रजवाड़े रामपुर गांव के रहने वाले रितेश रजवाड़ा ने कम समय में बड़ा नाम कमाया है. विज्ञान की पढ़ाई करने वाले रितेश प्रसिद्ध मजरूह सुल्तानपुरी, अजमल सुल्तानपुरी, फैज अहमद फैज, पं. राम नरेश त्रिपाठी और सुप्रसिद्ध गीतकार मनोज मुंतशिर को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं. वहीं, आंदोलन की प्रेरणा के लिए उन्होंने बाबू के.एन. सिंह का आभार जताया है. हालांकि मनोज मुंतशिर को अपने गुरु के रूप में स्वीकार करते हैं. उनका मानना है कि मनोज मुंतशिर की वजह से ही उनका बॉलीवुड की दुनिया में प्रवेश हुआ. बता दें मेजर फिल्म में उनके गीत को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था.
छात्र आंदोलन को देते हैं नई दिशा
लोकल 18 से बातचीत के दौरान रितेश ने बताया कि वह छात्रों के विचारों को सुनते और समझते हैं. छात्र हित में आंदोलन को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाते हैं, उनका मानना है कि छात्र हित ही देश को नई दिशा दे सकता है. यही वजह रही है कि रितेश द्वारा छात्र आंदोलन को नई दिशा देने का कार्य किया जाता है.
Tags: Bollywood news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 17:58 IST