खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में अचानक वायु प्रदूषण बढ़ गया है. हालात ऐसे बन गए कि वैज्ञानिकों को अलर्ट जारी करना पड़ा गया. बीते सोमवार को खंडवा का AQI 160 दर्ज किया गया था. अगले दिन मंगलवार को AQI 333 पर पहुंच गया. इसके बाद से शहर का AQI 200 से 300 के बीच बना हुआ है. शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर डॉक्टर और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अलर्ट भी जारी कर दिया है.
खंडवा के डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि अगर हमारे यहां का AQI 200 से 300 आ रहा है तो यह एक गंभीर विषय है. यह AQI पुअर कैटेगरी में आता है. इसमें जो हाई रिस्क ग्रुप है, जैसे 65 से ऊपर जितने भी सीनियर सिटीजन हैं एवं जो 5 वर्ष से छोटे बच्चे हैं, गर्भवती महिलाएं हैं, इन्हें मास्क लगाना जरूरी है. क्योंकि इससे किडनी पेशेंट, हार्ट पेशेंट को भी ज्यादा खतरा रहता है.
तब तक ऐसी रहेगी स्थिति…
बता दें शहर की हवा फिर से प्रदूषित होने लगी है. लगातार एक सप्ताह से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 100 के पार ही चल रहा है. मंगलवार को AQI 333 तक पहुंच गया. एक दिन पहले AQI 160 था, यानी एक ही दिन में AQI दोगुना हो गया है. प्रदूषण बोर्ड के वैज्ञानिक अतुल कोटिया के अनुसार, तापमान में गिरावट, धुएं, धुंध, धूल और खुले में जलते कचरे से स्थिति बिगड़ रही है. तापमान में बढ़ोतरी के बाद ही हवा की स्थिति में सुधार होगा. दरअसल, दीपावली के बाद से ही हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है. 19 नवंबर तक AQI 100 के आसपास ही चल रहा था. 20 नवंबर के बाद से 200 के पार हो गया है.