Khandwa News: खंडवा में घर बैठे बनेंगे आयुष्मान कार्ड, जानिए क्या है प्रशासन का नया आदेश
हॉस्पिटल के साथ साथ घर घर जाकर भी बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड
खंडवा शहर में 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. एमपी का खंडवा ऐसा जिला जहां पर लोगों के घर बैठे बनेंगे. आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए निगमकर्मी घर घर जा रहे है. एमपी में खंडवा ने आयुष्मान कार्ड बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा वृद्धो के कार्ड बनाएं गए . यह काम हाथ में लेने के बाद तेजी से हर वार्ड में आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं.
आंकड़ों की बात करे तो अभी तक 13 हजार आयुष्मान कार्ड बन गए हैं. इसमें महिला बाल विकास की टीम भी नगर निगम का साथ दे रही है. नगर निगम आयुक्त प्रियंका राजावत ने कहा कि 70 वर्ष से ऊपर जो भी वृद्ध जन है. इस दिन की तबीयत ठीक नहीं रहती है. उनके घर-घर जाकर निगम कर्मी आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं. कार्ड बन जाने के बाद इस योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और ऑपरेशन कराने की सुविधा मिलेगी.
13 हजार आयुष्मान कार्ड बन गये
इसके साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जनजागरुकता का कार्य किया जा रहा है. जिला व ब्लॉक अधिकारियों द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहियों को अपना आधार कार्ड एवं समग्र परिवार आईडी ले कर जाना अनिवार्य है. पात्र हितग्राही अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान भारत एप का उपयोग कर भी बना सकते हैं. घर बैठे खुद से भी बना सकते है. अभी आगे ओर गति से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. निगम के कई कर्मियों को इस काम पर लगा दिया गया है. गली-गली मोहल्ले मोहल्ले निगम कर्मी पहुंच रहे हैं.
Tags: Khandwa news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 19:50 IST