शनिवार से आफत, घरों से बाहर निकलना भी होगा खतरनाक, 1 दिसंबर तक हालात रहेंगे बेकाबू, जुटा लें खानेपीने का सामान
/
/
/
शनिवार से आफत, घरों से बाहर निकलना भी होगा खतरनाक, 1 दिसंबर तक हालात रहेंगे बेकाबू, जुटा लें खानेपीने का सामान
नई दिल्ली/चेन्नई. बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का माहौल बनने से भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है. तटवर्ती प्रदेशों के साथ ही इसका असर अन्य राज्यों में भी देखा ज सकता है. मौसम विज्ञानियों ने बंगाल की खाड़ी में हलचल बढ़ने से तमिलनाडु और पुडुचेरी पर व्यापक असर पड़ने की संभावना जताई है. यहां सामान्य से तेज और बहुत तेज बारिश होने के आसार हैं. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बे ऑफ बंगाल में उठा साइक्लोनिक स्टॉर्म तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से शनिवार को टकरा सकता है. इसके प्रभाव से इन राज्यों के कुछ क्षेत्रों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है.
Tags: Bay of Bengal Cyclone, IMD alert, IMD forecast
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 18:02 IST