नारायण गुप्ता
कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक बार फिर रिश्वतखोर सचिव पर लोकायुक्त की टीम ने शिकंजा कसा है. मामला कटनी जिले के खड़ौला ग्राम पंचायत का है. यहां प्रॉपर्टी लोन के लिए 35 हजार की रिश्वत मांगने वाले सचिव शुभराज सोनी को लोकायुक्त की टीम ने पंचायत में ही दबोच लिया. आरोपी सचिव रिश्वत की पहली किस्त 10 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ाया. जानकारी के मुताबिक चनहटा गांव के रहने वाले बल्लू यादव को अपने घर की 1084.61 वर्गमीटर की जमीन पर प्रॉपर्टी लोन लेना था. इसके जरूरी कागजात ने शामिल पंचायत की NOC चाहिए थी. इसके लिए वो ग्राम पंचायत खड़ौला पहुंचे थे.
यहां पदस्थ सचिव शुभराज सोनी ने NOC जारी करने के एवज में 35 हजार की रिश्वत की मांग की. पैसे नहीं देने पर सचिव ने करीब 2 महीने तक चक्कर कटवाया. फिर थक हारकर पीड़ित ने जबलपुर लोकायुक्त को शिकायत दर्ज कराई थी.
रिश्वत लेते हुए पंचायत सचिव गिरफ्तार
इसके बाद आवेदक बल्लू ने फिर सचिव से संपर्क किया. फिर उन्होंने NOC के बदले 35 हजार की रिश्वत की मांग की. फिर 21 हजार में तय किया था. गुरुवार को पहली किस्त 10 हजार लेते ग्राम पंचायत भवन में ही आरोपी सचिव शुभराज सोनी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया.
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि आवेदक बल्लू यादव की शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त की 8 सदस्यीय टीम ने खड़ौला ग्राम पंचायत में दबिश दी. इसके बाद 10 हजार की पहली किस्त के साथ सचिव को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Katni news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 17:59 IST