सोने की कीमत में आज गिरावट दर्ज की गई। आभूषण विक्रेताओं और सिक्का विनिर्माताओं की कमजोर मांग के कारण सोने की कीमत 100 रुपये घटकर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 400 रुपये घटकर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। बुधवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत क्रमश: 78,800 रुपये और 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।
सोने की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क योजनाओं के आर्थिक संभावनाओं पर प्रभाव और फेडरल रिजर्व (फेड) की ब्याज दर के परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता के बीच विदेशों में मजबूत रुख के अनुरूप यहां कारोबारी धारणा कमजोर हुई। एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक-जिंस और मुद्रा) रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसकी शुरुआत कमजोर रही, लेकिन रूस और यूक्रेन के बीच नए सिरे से तनाव के बीच जल्दी ही इसमें समर्थन मिल गया, जिससे सुरक्षित निवेश को बढ़ावा मिला।
उन्होंने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक की चाल और वैश्विक परिस्थिति से सोने की गति अल्पकाल में अनिश्चित रहेगी।’’ एशियाई बाजार में कॉमेक्स सोना वायदा 8.20 डॉलर प्रति औंस या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 2,673 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.15 प्रतिशत गिरकर 30.51 डॉलर प्रति औंस पर रही।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 141 रुपये की गिरावट के साथ 76,375 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 141 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,375 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 11,730 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,633.73 डॉलर प्रति औंस हो गया।