Enviro Infra Engineers IPO: सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और इससे जुड़ी अन्य सुविधाएं डेवलप करने वाली कंपनी एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है. यह आईपीओ 89.90 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. 28 नवंबर को यह ग्रे मार्केट में 57 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. आसान भाषा में कहें तो लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर हो सकता है 57 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल 27 नवंबर को फाइनल हो चुका है. अब इसके शेयरों की 29 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर एंट्री होनी है.
Enviro Infra Engineers IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के 650.43 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने 140-148 रुपये के प्राइस बैंड और 101 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए. कर्मचारियोम को हर शेयर पर 13 रुपये का डिस्काउंट मिला है. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 157.05 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 153.80 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 24.48 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 37.77 गुना भरा था.
कंपनी का कारोबार
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स की शुरुआत साल 2009 में हुई है. कंपनी सरकारी एजेंसियों और कंपनियों के लिए वेस्ट-वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTPs) और वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स (WSSPs) पर काम करती है. WWTPs के तहत यह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STPs), सीवरेज स्कीम्स और कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट्स (CETPs) पर काम करती है. वहीं WSSPs के तहत यह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WTPs) के साथ-साथ पंपिंग स्टेशंस और वाटर सप्लाई के लिए पाइप बिछाने पर काम करती है.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: IPO, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 18:07 IST