भोपाल: भोपाल हाट बाजार में इन दिनों नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की ओर से ग्रामीण हस्तशिल्प मेला का आयोजन किया गया है. इसमें देश के अलग-अलग राज्यों से कारीगर आए हैं. त्रिपुरा से आए कलाकार ने बांस से बने अयोध्या राम मंदिर और लैम्प जैसी अनोखी चीजे की प्रदर्शनी लगाई है.
सुमन ने लोकल 18 से कहा कि हमारे यहां त्रिपुरा में सबसे ज्यादा बांस का उपयोग होगा है. बांस की मदद से कई तरह के उपयोगी सामान बनाए जाते हैं. इसके अलावा कंघी और टूथपिक जैसे सामान में नीम की लड़की का इस्तेमाल होता है. यह न सिर्फ मजबूत बल्कि किफ़ायती भी रहती है.
की रिंग से लेकर कई तरह के सामान
यहां पर मेला में मौजूद सामानों की बात करें तो की रिंग से लेकर कई तरह के सामान मिल रहे हैं. की रिंग को एक साथ कई जोड़ो में बनाया जाता है, जो की एक दिन में करीब 10 से 15 बना ली जाती है. इसके अलावा लेम्प जैसे सामान को टुकड़ो में बनाया जाता है. इसके लिए बांस की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है.
अयोध्या राम मंदिर जैसे सामान
यहां पर त्रिपुरा से आए कलाकारों द्वारा अयोध्या राम मंदिर और श्रीकृष्ण-राधा की मूर्ति जैसे आकर्षक सामान देखने को मिल रहे है. इनकी कीमत की बात करें तो यहां 150 रुपए से लेकर 1500 तक का सामान मौजूद है.
मेला में आकर्षण की कई दुकानें
नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट की ओर से लगाए गए ग्रामीण हस्तशिल्प मेला में आकर्षण की कई दुकानें मौजूद है. इसमें चमड़े से बने सामान, राजस्थानी मोजड़ी, अलग-अलग राज्यों की साड़ियां और खाने के स्पेशल आइटम शामिल हैं.
Tags: Bhopal news, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 19:44 IST