गाजियाबाद. क्राइम ब्रांच पुलिस ने मसूरी इलाके से एक केंटर ट्रक ड्राइवर को पकड़ा है जो केवल 5 हजार रुपए में नौकरी करता था, लेकिन उसे हर ट्रिप पर 50 हजार की कमाई हो जाती थी. वह उड़ीसा से स्क्रैप लेकर आता था. अब पुलिस को उसके कैंटर ट्रक में 100 किलो से अधिक गांजा मिला है. पुलिस के मुताबिक इसकी कीमत 50 लाख से अधिक है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को भी पकड़ा है जो इस केंटर को चला रहा था. हैरानी की बात यह है कि इस पूरे मामले में माल की डिलीवरी किसे और कब होनी थी, यह खुलासा नहीं हो पाया है. दरअसल ड्राइवर को व्हाट्स ऐप पर लोकेशन और आगे जिसे डिलीवरी देनी थी उसका नंबर मिलता था. इस बार पुलिस ने उसे डिलीवरी से पहले ही अरेस्ट कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि यह पूरे कारोबार में अपराध की चेन आगे ना खुले; इसके लिए डिलीवरी बॉय और ड्राइवर तक के नंबरों को आपस में एक्सचेंज नहीं किया जाता था. गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच के एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने मसूरी इलाके से एक कैंटर को पकड़ा है. जिसको सुरेंद्र नाम का व्यक्ति चल रहा था. कैंटर उड़ीसा से आ रहा था और इसमें प्लास्टिक का स्क्रैप था. लेकिन जैसे ही कैंटर खोला गया तो उसमे अलग से सेल्फ बने हुए थे जिसमें गांजा रखा हुआ था.
ये भी पढ़ें : सस्ते में फुल मजा, इस ऑफर के बाद जैसलमेर में पर्यटकों के साथ जो हुआ, नहीं होगा यकीन
उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में सप्लाई होता गांजा
एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि आशंका है कि गांजा उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में सप्लाई होना था. पुलिस के मुताबिक सुरेंद्र दसवीं पास है और महज 5000 रुपए के लिए ड्राइवरी कर रहा था. इसको लेकर पुलिस को शक हुआ तब पता चला कि गांजा तस्करी के लिए उसे एक ट्रिप (चक्कर) के 40 से 50 हजार रुपए मिलते थे. सुरेंद्र के आगे कौन है? किसको डिलवरी देनी थी? इसका पता ना चले इसके लिए आपस में किसी के नंबर एक्सचेंज नहीं किए जाते थे. यह उड़ीसा से लेकर आता था और दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करता था. उड़ीसा से जो भी सामान आता था; उसी में यह छिपाकर गांजा लाया करता था.
Tags: Drug Cartel, Drug mafia, Drug racket, Drug smuggler, Drugs case, Drugs Peddler, Drugs trade, Ghaziabad case, Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, Ghaziabad Police
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 18:03 IST