सियोल: दक्षिण कोरियाई के सामने इन दिनों एक नई चुनौती सामने आ गई है. दक्षिण कोरिया में सफेद सुनामी ने लोगों का आम जन जीवन काफी प्रभावित किया है. हालांकि यह ऐसी सफेद सुनामी है जिसे कुछ लोग एंजॉय भी कर रहे हैं. दरअसल सियोल में नवंबर में सबसे भारी बर्फबारी दर्ज की गई है, जो एक सदी पहले 1907 में रिकॉर्ड की गई थी.
BBC की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरियाई राजधानी सियोल बुधवार को कम से कम 16 सेमी बर्फ से ढकी हुई थी – जो नवंबर 1972 के 12.4 सेमी के शहर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ती है. इससे पूरे देश में काफी व्यवधान हुआ, स्थानीय मीडिया ने बताया कि उड़ानें रोक दी गईं, सड़कें बंद कर दी गईं और परिवहन सेवाओं में देरी हुई.
पढ़ें- क्या है ‘असिस्टेड डाइंग’; क्या पड़ गई इस कानून की जररूत, आखिर ब्रिटेन में क्यों छिड़ी बहस?
क्यों हुई भारी बर्फबारी?
सियोल के निकट मौसम संबंधी यातायात दुर्घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. सियोल के मौसम विज्ञान पूर्वानुमान प्रभाग के प्रमुख यून की-हान ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि भारी बर्फबारी तेज पश्चिमी हवाओं और “समुद्र की सतह और ठंडी हवा के बीच तापमान में महत्वपूर्ण अंतर” के कारण हुई है.
सियोल में नवंबर में सबसे भारी बर्फबारी दर्ज की गई है
बुधवार रात से लेकर गुरुवार सुबह तक बर्फबारी जारी रहने की उम्मीद है. इस क्षेत्र में हल्की शरद ऋतु के तापमान की अवधि के बाद ठंड का मौसम आया है. व्यवसायी बे जू-हान ने कहा, “पिछले हफ्ते ही मुझे लगा कि नवंबर की शरद ऋतु थोड़ी गर्म थी, लेकिन सिर्फ एक हफ्ते में ऐसा लग रहा है कि यह सर्दियों के वंडरलैंड में बदल गई है, जो काफी अलग था. इसलिए मैं इस सर्दी की पहली बर्फबारी का आनंद लेने के लिए आज सड़कों पर आया हूं.”
Tags: Heavy snowfall, South korea
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 11:36 IST