मडियाहू (जौनपुर). स्थानीय नगर के सदर गंज पश्चिमी मोहल्ले में विनोद शिल्पकार के मकान में धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है. यहां आरोपी ग्रामीणों को चमत्कार दिखाते थे और तरह-तरह के झांसे देते थे. यहां पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर छापा मार कर धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अभय शर्मा ने पुलिस से शिकायत किया था कि कुछ लोग भोले-भाले लोगों को चमत्कार, इलाज, आर्थिक लाभ और अन्य झांसे देकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. यह खेल लंबे समय से चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर धर्म परिवर्तन करा रहे चुनार थाना क्षेत्र के नुआंव (छिलेहिया) निवासी संदीप सिंह पुत्र वकील सिंह सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर मौके से ईसाई धर्म की पुस्तक, दवाइयां, क्रॉस चिन्ह बरामद किया है. उन्होंने बताया कि 4 महिलाओं को भी अरेस्ट किया गया है. यहां धर्म परिवर्तन कराने के लिए बड़े पैमाने पर साजिश रची गई थी. महिलाएं और युवाओं को भी इसमें लगाया गया था. बताया जाता है कि धर्म परिवर्तन कर रहे लोग गरीब बस्तियों में लोगों की बीमारी ठीक करने व चमत्कार का झांसा देकर ईसाई धर्म परिवर्तन करा रहे थे.
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर दुल्हन ने पार की सारी हदें, जो कुछ हुआ दूल्हे ने किया शेयर, सुनकर लोगों के छूटे पसीने
बहला-फुसलाकर उन्हें लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे लोग
पुलिस 4 महिलाओं सहित 8 लोगों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. विश्व हिंदू परिषद के अभिषेक त्रिपाठी व विनोद जायसवाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि ईसाई मिशनरियों द्वारा गरीब दलित परिवारों को बहला-फुसलाकर उन्हें लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: होटल के कमरे में थे पति-पत्नी, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम? मिला कुछ ऐसा देखकर उड़े होश
मौके से क्रॉस चिन्ह, बाइबल व दवाएं हुई बरामद
इस मामले में एसपी देहात शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि शिकायत पर मौके पर पहुंचकर धर्म परिवर्तन करवा रहे 4 महिला सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर मौके से क्रॉस चिन्ह, बाइबल व दवाएं बरामद की गई. सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इस अवसर पर बजरंग दल के टीपू सेठ, सिद्धार्थ मौर्य, मनीष मिश्रा, रोहन चौरसिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे.
Tags: Christian conversion, Conversion case, Conversion of Religion, Illigal Religious Conversion, Jaunpur transgression news, Jaunpur news, Religious conversion, UP news, UP police
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 17:08 IST