नई दिल्ली. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार (27 नवंबर) को सोने-चांदी की कीमतों में दो दिन की भारी गिरावट के बाद जोरदार तेजी आई है. इस दौरान चांदी 5,200 रुपये के एक दिन के सबसे बड़े उछाल के साथ 95,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 650 रुपये बढ़कर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले दो कारोबारी सत्रों में सोने में 2,250 रुपये की गिरावट आई थी. मंगलवार को यह 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 950 रुपये की तेजी के साथ 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
चांदी की कीमत एक दिन की सबसे बड़ी तेजी
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 5,200 रुपये की एक दिन की सबसे बड़ी तेजी देखी गई और यह 2 हफ्ते के अंतराल के बाद 95,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले चांदी की कीमत में सबसे बड़ी एक दिन की बढ़ोतरी 21 अक्टूबर को दर्ज की गई थी, जब इसमें 5,000 रुपये की तेजी आई थी. इससे पिछले दो दिन में चांदी में 2,700 रुपये की गिरावट आई थी और मंगलवार को यह 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी, रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘जियो-पॉलिटिकल टेंशन और डॉलर में उतार-चढ़ाव के कारण बाजार में मजबूती के साथ कारोबार हुआ. सोने में व्यापक तेजी का रुझान बरकरार है, लेकिन शॉर्ट-टर्म अनिश्चितता बनी हुई है. एमसीएक्स में 75,900 रुपये पर सोना अपने शिखर से थोड़ा नीचे है, लेकिन बजट सप्ताह के दौरान देखे गए 67,500 रुपये के निचले स्तर से काफी ऊपर है.’’
विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में तेजी
वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 27 डॉलर प्रति औंस या 1.02 फीसदी बढ़कर 2,673.30 डॉलर प्रति औंस हो गया. एशियाई बाजार में चांदी 0.33 फीसदी बढ़कर 30.94 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई.
मिस्ड कॉल से सोने का रेट जानना है बेहद आसान
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold price, Silver price, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 22:55 IST