गोंडा के अनल तिवारी के सिर पर मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट का ताज.
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के छोटे से गांव से निकलकर अनल तिवारी ने मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में फर्स्ट रनर-अप का खिताब जीतकर जिले का मान बढ़ाया है. पिछले महीने दिल्ली के एक होटल में आयोजित इस प्रतियोगिता में अनल ने प्रदेशभर की महिलाओं के बीच अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.
अनल ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि इस प्रतियोगिता में फिटनेस, टैलेंट, राष्ट्रीय परिधान, साक्षात्कार और प्रश्नोत्तरी के अलग-अलग चरण आयोजित किए गए. उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें फर्स्ट रनर-अप का खिताब मिला. पिछली विजेता मिस वंदना ने अनल को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया.
बचपन से था ब्यूटी पेजेंट का सपना
अनल ने साझा किया कि उन्हें बचपन से ही ब्यूटी पेजेंट का शौक था. उनके माता-पिता ने उनके इस सपने को पूरा करने में हमेशा समर्थन किया. अनल कहती हैं, “मेरा परिवार मेरे हर फैसले में मेरे साथ रहा, और इसी वजह से मैं आज इस मुकाम पर हूं.”
कैसे हुई शुरुआत?
अनल की सफलता की यात्रा एक अखबार के एक इवेंट से शुरू हुई, जहां उन्होंने पहली बार मिस नॉर्थ इंडिया का ऑडिशन दिया, हालांकि सेलेक्शन नहीं हुआ. इसके बाद उन्होंने मिस लखनऊ, मिस उत्तर प्रदेश, ताज मिस इंडिया इंटरनेशनल और क्वीन ऑफ द वर्ल्ड जैसे खिताब अपने नाम किए. हाल ही में उन्होंने मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में अपनी पहचान बनाई.
मिडिल क्लास फैमिली से आईं अनल
अनल का बैकग्राउंड एक साधारण मिडिल क्लास परिवार का है. उन्होंने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. वर्तमान में अनल गोंडा के एक निजी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं.
मां का गर्व
अनल की मां ने बताया, “अनल को बचपन से ही मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट का शौक था. वह हमेशा कहती थी कि कुछ ऐसा करूंगी जिससे आप सभी का सिर गर्व से ऊंचा हो. आज उसने यह कर दिखाया. हमें न सिर्फ अपनी बेटी पर गर्व है, बल्कि पूरे जिले को भी उस पर नाज है.”
आगे का सफर
अनल का कहना है कि वह इस मुकाम पर रुकने वाली नहीं हैं. उनका सपना है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी देश का नाम रोशन करें. अनल की इस सफलता ने यह साबित कर दिया है कि छोटे शहरों से बड़े सपने देखे जा सकते हैं और मेहनत से उन्हें पूरा भी किया जा सकता है.
Tags: Local18, Miss India Crown winner
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 15:54 IST