रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को समय समय पर सरप्राइज करती रहती है। जियो हमेशा ही ऐसे ऑफर लाती है जो किसी और टेलिकॉम कंपनी के पास नहीं होता। जियो एक बार फिर से ऐसा ऑफर पेश किया है जिसने करोड़ों यूजर्स की टेंशन दूर कर दी है। अगर आप अधिक इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Jio का यह प्लान जरूर पसंद आएगा।
दरअसल रिलायंस जियो की तरफ से ऐसा प्लान पेश किया गया है जिसमें कंपनी अपने यूजर्स को 50 दिन तक हाई स्पीड डेटा उपलब्ध करा रही है। आइए आपको जियो के नए धमाकेदार ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं।
जियो ने पेश किया धमाकेदार ऑफर
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए 5G FWA कनेक्शन दिया जा रहा है। जियो का यह खास ऑफर सिर्फ जियो 5G यूजर्स के लिए ही है। अगर आप जियो 5G यूजर्स नहीं है तो शायद आप इस रिचार्ज प्लान का फायदा नहीं ले पाएंगे। बता दें कि जियो जहां पहले प्रीपेड प्लान्स पर ही फोकस कर रही थी वहीं अब कंपनी ब्रॉडबैंड सेक्शन में भी नए-नए ऑफर्स ला रही है।
सस्ते में मिलेगा धांसू ऑफर
जियो की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक Jio AirFiber अब देश के अधिकांश शहरों में उपलब्ध है। कंपनी ने करीब 7,722 शहरों में AirFiber की सर्विस पहुंचा दी है। नए ऑफर के तहत जियो अपने 5G ग्राहकों को सिर्फ 1111 रुपये में 50 दिनों के लिए एयर फाइबर का कनेक्शन दे रहा है।
1000 रुपये की होगी बचत
टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो अपने 5G यूजर्स को एयरफाइब का कनेक्शन ऑफर कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक जियो इसके लिए ग्राहकों को मैसेज भी भेज रहा है। मैसेज में बताया गया है कि यूजर्स सिर्फ 1111 रुपये में 50 दिनों के लिए एयर फाइबर का कनेक्शन बुक कर सकते हैं। खास बात है कि जियो ग्राहकों को एयरफाइबर का फ्री इंस्टालेशन दे रहा है।
आपको बात दें कि रिलायंस जियो एयर फाइबर कनेक्शन के इंस्टालेशन के लिए 1000 रुपये का चार्ज लेता है लेकिन, कंपनी अभी बिना एक पैसा लिए फ्री में एयर फाइबर का कनेक्शन दे रही है। मतलब आप फ्री में कनेक्शन लेकर 1000 रुपये की बचत भी कर सकते हैं और 50 दिन तक धमाकेदार स्पीड वाले इंटरनेट का लुत्फ उठा सकते हैं।
एयर फाइबर में कई सारे तगड़े प्लान्स
बता दें कि रिलायंस जियो अभी तक अपने ग्राहकों को सिर्फ 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने के एयर फाइबर प्लान के साथ ही फ्री इंस्टालेशन की सर्विस दे रहा था। लेकिन, अब कंपनी फ्री इंस्टालेशन की सुविधा करीब 1.5 महीने वाले प्लान के साथ भी देनी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि रिलायंस जियो के पास एयर फाइबर में कई तरह के प्लान्स मौजूद हैं। कंपनी के पास 599 रुपये, 899 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये के प्लान्स मौजूद हैं। जियो एयर फाइबर कनेक्शन में आप बिना तार के 1GB तक की हाई स्पीड डेटा का फायदा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- UIDAI ने बदल दिया नियम, Aadhaar Card में अब ऐसे सुधरेगा गलत नाम