जेल में सर्व हुआ ठंडा खाना, तो भड़क गए कैदी, गर्म करने की होने लगी मांग!

2 hours ago 1

आपने फिल्मों में देखा होगा कि कैदियों को कितने कठिन माहौल में रहने पड़ता है, खराब खाना दिया जाता है, जिसे शायद जानवर भी न खाना पसंद करें. मगर असल में ऐसा नहीं है. कैदियों को भी इंसान माना जाता है और उन्हें अच्छा खाना मिलना मावन अधिकार है. इन दिनों एक देश की जेल में कैदी पुलिस प्रशासन से भड़के हुए हैं. वो इसलिए क्योंकि उन्हें ठंडा (Prisoners served acold nutrient successful Jail) खाना सर्व किया जा रहा है. आप कहेंगे कि जेल रहकर भी इतनी डिमांड! आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां पर कैदी ठंडा खाना मिलने से गुस्से में आ गए और अब गर्म करने की मांग कर रहे हैं.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार इंग्लैंड में एक जेल है, एचएमपी स्टोक हीथ (HMP Stoke Heath). इस जेल के कैदियों की बड़ी अजीब डिमांड है. दरअसल, यहां के कैदी प्रशासन से इस वजह से भड़के हैं क्योंकि उन्हें ठंडा खाना सर्व किया जा रहा है. उन्हें लंच में ठंडी पाई दी जा रही है, ठंडा स्टीक, चिकन, मशरूम आदि भी सर्व हो रहा है जिससे वो नाराज हैं. उनका कहना है कि खाना फ्रिज से निकालकर सीधे उन्हें सर्व कर दे रहे हैं, उसे गर्म नहीं कर रहे हैं.

prisoners served acold  nutrient  pies successful  england

इंग्लैंड के एक जेल का ये मामला है. (फोटो: handout)

कैदी कर रहे ठंडे खाने की शिकायत
ब्रिटेन के इंडिपेंडेंट मॉनिटरिंग बोर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार इसके पीछे जो वजह बताई गई है, वो भी काफी अजीब है. जेल कर्मियों के अनुसार जेल में जो वॉर्मिंग ओवन है, वो ठीक से काम नहीं कर रहा है. वॉर्मिंग ओवन वो ओवन होते हैं जो गर्म खाने को एक स्थिर तापमान में गर्म रखते हैं, न कि ठंडे खाने को शुरुआत से गर्म करते हैं. इस जेल में 780 कैदी हैं और पिछले साल से अब तक 12 फीसदी शिकायतें खाने को लेकर बढ़ चुकी हैं.

कैदियों को अच्छा नहीं लग रहा है खाना
इंडिपेंडेंट मॉनिटरिंग बोर्ड ने माना है कि जेल प्रशासन खाना मुहैया कराने में तो अच्छा काम कर रहा है, पर कैदियों को ठंडा खाना दे रहा है. खाना तो कैदियों के लिए पर्याप्त हो रहा है, मगर उत्साह पैदा करने वाला नहीं है. डेली स्टार के अनुसार जेल के एक सूत्र ने कहा कि गर्मी के दिनों में ठंडी पाई अच्छी लगती है, मगर ठंड के दिनों में ठंडी पाई खाना मुंह पर तमाचा मारने जैसा है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 09:06 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article