/
/
/
पुलिस की नौकरी छोड़ ये शख्स कर रहा पशुपालन! इन गायों से हो रही है धड़ाधड़ कमाई
अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले के चरवाहे पशुपालन में लगे हुए हैं और लाखों की कमाई कर रहे हैं. आज हम आपको प्रदीप भाई की कहानी बताते हैं जो एक मवेशी पालक है. वो असम, हरियाणा, पंजाब, बैंगलोर, महाराष्ट्र में गायों की बिक्री करते हैं. बता दें कि अच्छी नस्ल की गिर गायें ग्रामीण इलाकों से लाकर फिर इन गिर गायों को पालकर अच्छी गायों का उत्पादन किया जाता है और इन्हें बेचा जाता है. प्रदीप भाई एक महीने में 20 से ज्यादा गायें बेचते हैं और अच्छा मुनाफा कमाते हैं.
गाय की कीमत लाखों रुपये होती है
अमरेली जिले के कई लोग पशुपालन के व्यवसाय से लाखों रुपये कमाते हैं. पशुपालक अच्छे नस्ल की गिर गायें, भैंसें रखते हैं और दूध उत्पादन करते हैं. सौराष्ट्र में एक गिर गाय की कीमत लाखों रुपये होती है और एक लीटर दूध की कीमत 70 से 100 रुपये के बीच होती है. बता दें कि एक गाय महीने में 30 से 40 हजार रुपये देती है. दूध उत्पादन के द्वारा पशुपालन से लाखों रुपये की कमाई होती है. गुजरात में विभिन्न प्रकार की गायें पाई जाती हैं, जिनमें गिर गाय प्रसिद्ध है, लेकिन कपिला गाय की भी विशेष महत्व है. दमणगर गांव के एक ग्वाले के पास एक गिर बछड़ा है. इस सफेद कपिला बछड़े की कीमत 4 लाख रुपये है.
कहीं आप चूक तो नहीं रहे? पशुपालकों को सरकार दे रही है ₹3000 की मदद! जानिए कैसे उठाएं फायदा
नौकरी छोड़कर पशुपालन में कदम रखा
गौरतलब है कि गाय का हमारे हिंदू संस्कृति में एक विशेष स्थान है. शोध से यह पता चला है कि गाय के दूध सोने के सामान मूल्यवान होता है. अमरेली जिले में ब्लैक कपिला, व्हाइट कपिला और गिर गाय जैसी गायों के कई लोगों द्वारा पालन किया जाता है. प्रदीपभाई परमार, दमणगर गांव के एक मवेशी पालक, गिर गायों को पालते हैं और इस गाय की कीमत लाखों रुपये है. बता दें कि प्रदीपभाई परमार ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है और पुलिस विभाग में काम करने के बाद अपनी नौकरी छोड़कर पशुपालन का व्यवसाय शुरू किया और अब पशुपालन के व्यवसाय में सफल हैं.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 11:03 IST