आज के समय में बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिन्हें सोशल मीडिया के बारे में पता न हो। बड़े तो छोड़िए, छोटे-छोटे बच्चों को भी सोशल मीडिया के बारे में पता हैं। कई बच्चे तो सोशल मीडिया के बारे में इतना जानते हैं जितना उनके घर के बड़े भी नहीं जानते होंगे। अब सिंपल सी बात कि सोशल मीडिया का चलन इतना कॉमन हो गया है तो हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव मिल ही जाएगा। आप भी शायद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते ही होंगे। अगर अगर है तो फिर आप यह तो जानते ही होंगे कि वहां अलग-अलग वीडियो भी वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक ट्रक कुछ सिलेंडर लेकर सड़क की चढ़ाई पर चढ़ता हुए जाता है। उसके बाद एक कार चालक भी उसी चढ़ान वाली सड़क पर जाता है। मगर कुछ ही देर बाद दिखता है कि कार जिस रफ्तार में जा रही थी, उसी रफ्तार में रिवर्स में आ रही है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि किसी कारण से ट्रक से सारे सिलेंडर नीचे गिर जाते हैं सड़क से ढुलते हुए नीचे आने लगते हैं। कार चालक ने अपनी समझदारी दिखाई और हादसे से बच गया। वीडियो कब का और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं है मगर अभी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @tannokasa4 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2.1 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सफ़ेद कार ने बैक करके भागने में अच्छा काम किया। दूसरे यूजर ने लिखा- असली ड्राइविंग टेस्ट है। तीसरे यूजर ने लिखा- इसने मुझे फाइनल डेस्टिनेशन की याद दिला दी। वहीं एक यूजर ने लिखा- अगर ये संतरे होते तो लूट मच जाती।
ये भी पढ़ें-
आपने कभी देखा है डीप फ्राई मेंढक वाला पिज्जा? चीन में हो रही है इसकी बिक्री
महिला ने बताया सुई में धागा डालने का जुगाड़, Video हुआ वायरल तो लोग लेने लगे मजे