शाजापुर. मध्य प्रदेश के शुजालपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार में शादी की शहनाई बज रही थी. घर मेहमानों से भरा था. हल्दी और मेहंदी की रस्म चल रही थी. लोग नाच रहे थे, गा रहे थे. लेकिन अचानक शादी से ठीक एक दिन पहले सारी खुशियों में पानी फिर गया. लोगों को ऐसी खबर की सभी हैरान रह गए. पूरा मामला डाबरी गांव का है. यहां कुएं से 26 साल की महिला और उसकी 9 महीने की बच्ची की बॉडी मिली. माना जा रहा है कि महिला ने बच्चे के साथ अपनी जान दे दी. महिला अपने देवर की शादी में हल्दी, मेहंदी रस्म के लिए कपड़े बदलकर वापस आने का कहकर घर से निकली थी. 19 नवंबर से मां और बच्ची लापता थी.
ससुराल पक्ष ने बहू और पोती की गुमशुदगी पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. फिर कुएं में दोनों की बॉडी मिली. इसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिस दिन देवर की बारात निकली उसकी दिन भाभी और भतीजी का अंतिम संस्कार भी हुआ.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मृतिका मूल रूप से ढाबलाघोसी गांव की रहने वाली थी. उसने 2 साल पहले डाबरी के नरेंद्र शर्मा से आर्य समाज मंदिर से लव मैरिज किया था. मृतिका आरती शर्मा 19 नवंबर को ससुर के छोटे भाई के बेटे की शादी की हल्दी, मेंहदी रस्म में शामिल होने गई थी. शादी में खूब डांस किया और कपड़े बदलकर वापस आने का कहकर घर से निकली. रात को जब दूसरे परिजन घर आए, तो दरवाजा खुला था. अंदर बहू और पोती दोनों नहीं थे. फिर परिवार ने आसपास तलाशने की कोशिश की. इसके बाद ससुर ने 20 नवंबर को शुजालपुर मंडी पुलिस थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
21 नवंबर की शाम गुमशुदा महिला और उसकी बच्ची की बॉडी घर के पास के कुएं में मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी. इस पूरे मामले को लेकर एसडीओपी पिंटू बघेल ने बताया कि गुरुवार की शाम को डाबरी गांव के एक कुएं में महिला और बच्ची का शव मिला. पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतिका की पहचान आरती के तौर पर हुई है. उसके साथ ही 9 महीने की बच्ची भी मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Tags: Love marriage, MP crime
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 14:57 IST