बागपत. सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही हैं. इसी क्रम में बागपत के खेकड़ा तहसील में स्थित हाईटेक नर्सरी में किसानों के लिए हरी मिर्च और शिमला मिर्च की पौध तैयार की गई है, जिससे किसान इसकी रोपाई कर अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे. किसानों के लिए हरी मिर्च का पौधा ₹1 और शिमला मिर्च का पौधा ₹2 में दिया जा रहा है. यह और हाईटेक तरीके से तैयार की जाती है, जिससे इसकी गुणवत्ता और निकासी अच्छी होती है.
बागपत जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण में Local 18 से बातचीत करते हुए बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र में स्थित हाईटेक नर्सरी में दो प्रकार की कोड किसानों के लिए तैयार की गई है. किसान यहां से पौध खरीदने के बाद अपने खेत में उगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
20 से 25 दिन में तैयार
दरअसल यह पौध 20 से 25 दिन में तैयार करके किसानों को दी जाती है, जिससे इसमें निकासी व्यवस्था बहुत ही अच्छी होती है और कम पानी और कम समय में किसानों की यह फसल तैयार हो जाती है, जिससे अन्य फसलों के मुकाबले इससे मुनाफे की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है और सरकार की इस कल्याणकारी योजना से किसान अपनी आय दो अपनी कर सकते हैं.
पौधा 100% उपजाऊ
इस पौधे को खरीदने के लिए किसानों को खेकड़ा कृषि विज्ञान केंद्र में स्थित हाईटेक नर्सरी पर पहुंचना होगा और पूरी जानकारी प्राप्त कर यहां से पौधे खरीद सकते हैं. हरी मिर्च के पौधे की कीमत मात्र एक रुपए प्रति पौधा और शिमला मिर्च के पौधे की कीमत ₹2 प्रति पौधा है. यह पौधा 100% उपजाऊ है और निकासी अन्य पौधों के मुकाबले इसकी अच्छी होती है, जिससे किसानों की आय दोगुनी होगी.
Tags: Agriculture, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 16:49 IST