मेंटेनेंस कार्य के लिए बंद हुआ गोबरसही गुमटी
ऋतुराज/ मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शहर के गोबरसही गुमटी से गुजरने वाले लोगों को चार दिनों तक ट्रैफिक समस्या का सामना करना पड़ेगा. रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस के कारण 25 नवंबर से 28 नवंबर तक हर दिन दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक यह गुमटी बंद रहेगी. इस दौरान सड़क यातायात पूरी तरह बाधित रहेगा.
रेलवे ट्रैक मरम्मत का कार्य
रेलवे द्वारा गोबरसही गुमटी पर ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य शुरू किया गया है, जिसके लिए चार दिनों का समय निर्धारित किया गया है. सहायक मंडल इंजीनियर सोगारथ पासवान ने एसडीओ पूर्वी अमित कुमार से गुमटी बंद रखने की अनुमति ली है और वहां पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की मांग की है. मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद गुमटी को पुनः यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.
बस परिचालन पर असर
गोबरसही गुमटी बंद रहने का असर सरकारी बस सेवाओं पर भी पड़ेगा. इमलीचट्टी बस पड़ाव से चलने वाली बसें आमतौर पर माड़ीपुर, पावर हाउस चौक और गोबरसही गुमटी होकर गुजरती हैं. इस स्थिति में परिवहन निगम वैकल्पिक मार्गों पर विचार कर रहा है. संभावना है कि बसों को भगवानपुर मार्ग से चलाया जाएगा.
वैकल्पिक मार्ग और ट्रैफिक जाम
गुमटी बंद होने पर यात्री मझौलिया गुमटी और भगवानपुर रेल ओवरब्रिज का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इससे इन मार्गों पर ट्रैफिक लोड बढ़ने की आशंका है. खासकर भगवानपुर ओवरब्रिज और गोलंबर क्षेत्र में सड़क संकरी होने के कारण जाम की समस्या गंभीर हो सकती है. स्कूली बस, ऑटो रिक्शा और बाइक सवारों को इस दौरान अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
स्थानीय निवासियों को असुविधा
गोबरसही गुमटी क्षेत्र के आसपास रहने वालों के लिए यह मार्ग शॉर्टकट के रूप में महत्वपूर्ण है, जो कई स्थानों को जोड़ता है. गुमटी बंद होने से स्थानीय निवासियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाना होगा, जिससे यात्रा समय बढ़ सकता है.
प्रशासन की तैयारी
गुमटी बंद रहने के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है. रेलवे और जिला प्रशासन की ओर से यातायात सुचारु रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग और अन्य व्यवस्थाओं की घोषणा जल्द की जाएगी. जिला प्रशासन की शहरवासियों से अपील है कि वह गुमटी बंद रहने के दौरान वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें और ट्रैफिक प्रबंधन में प्रशासन का सहयोग करें.
Tags: Bihar News, Local18, Muzaffarnagar metropolis news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 16:56 IST