लवकुश नगर में घर की छतों पर डेरा डाले बंदर
छतरपुर: जिले के लवकुश नगर में इन दिनों रहवासी बंदरों से परेशान हैं. बंदरों की टोली घरों में हमले करते हैं. घर के भीतर जो भी मिलता है सब उठाकर ले जाते हैं.साथ ही घरों का नुकसान भी बहुत करते हैं. खाने के चक्कर में फ्रिज भी गिरा देते हैं. लोगों का कहना है कि सबसे ज्यादा सुरक्षा रसाई घरों की करनी पड़ती है. रहवासियों से सुनिए इन अजब-गजब बंदरों के कारनामे
रहवासी जहीर खान लोकल 18 से कहा कि ये बंदर सालों से आ रहे हैं. पहले कम आते थे. अब सैकड़ों की संख्या में आने लगे हैं. जिन पहाड़ों पर रहते थे. वहां ब्लास्टिंग होने की वज़ह से बस्तियों की ओर भगते हैं. घर के दरवाजे लगाकर न रखें तो खाना भी नहीं बना पाते हैं. हांथ से खाना छुड़ाकर ले जाते हैं.
टीवी फ्रिज खराब कर देते हैं
उर्मिला बताती हैं कि ये बंदर बिजली के खंभों चढ़ते हैं, बिजली केबल पर लटककर झूला झूलते हैं. जिसके कारण फॉल्ट लग जाता है और टीवी, फ्रिज ख़राब हो जाते हैं. इसके अलावा कई बार बेडरूम की महंगी बेडशीट फाड़ के चले गए हैं. घर में रखे दो नए शंख भी लेकर चले गए.
बच्चों पर झपटते हैं
प्रभु दयाल अहिरवार बताते हैं कि ये बंदर करीब 3 साल से आ रहे हैं. पहले पहाड़-पेड़ों पर रहते थे. लेकिन अब रात में भी घरों में ही सोने लगे हैं. घर में रखा सामान तो ले ही जाते हैं साथ में छोटे-छोटे बच्चों को भी डराते हैं. घर के बच्चों पर कई
बार झपट गए हैं.
महंगे सब्जी-फल छीनकर ले जाते हैं
शरीफ़न बताती हैं कि खाना बनाते वक्त घर के भीतर घुसकर मेरे सामने ही बड़ा सा सेब ले गए. अब सब्जी-फल किचन के अलावा कहां छुपाकर रखें. आलू-प्याज,टमाटर,सेब-केला सब ले जाते हैं. हांथ से छुड़ाकर ले जाते हैं,अगर देते नहीं हैं तो दांत दिखाकर डराते हैं. इसके अलावा कपड़े फाड़कर चले जाते हैं.
Tags: Chhatarpur news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 18:39 IST