आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इस दौरान कई खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए दिए गए। इस दौरान कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनके लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई है। इसी बीच कुछ ऐसा देखने को मिली जिसने सभी को हैरान कर दिया। टीम इंडिया के लिए खेल रहे एक खिलाड़ी को किसी भी टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल नहीं किया और यह खिलाड़ी अनसोल्ड रहा। वहीं इस खिलाड़ी के छोटे भाई को आईपीएल ऑक्शन में खरीद लिया गया। जबकि उनका छोटा भाई अभी भी अनकैप्ड प्लेयर है और टीम इंडिया में अपनी जगह तलाश रहा है।
अनसोल्ड रहा धाकड़ बल्लेबाज
जेद्दा में आयोजित ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। इस दौरान भारतीय टीम के लिए खेल रहे सरफराज खान ने भी ऑक्शन में अपना नाम शामिल किया, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और वह अनसोल्ड रहे हैं। वह पिछले सीजन भी अनसोल्ड रहे थे। सरफराज खान ने आखिरी बार साल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेला था। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के अलावा पंजाब किंग्स और आरसीबी का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने फरवरी 2024 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, लेकिन फिर भी उन्हें किसी ने आईपीएल में नहीं खरीदा। वहीं उनके भाई की किस्मत खुल गई है।
छोटे भाई को मिला खरीदार
सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान को आईपीएल में खरीदार मिल गया है। मुशीर खान पहली बार आईपीएल में खरीदे गए हैं। उन्हें सरफराज खान की पूर्व टीम पंजाब किंग्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है। पंजाब किंग्स ने मुशीर खास को 30 लाख रुपए में खरीदा है। मुशीर खान ने हाल ही में अंडर 19 वर्ल्ड कप और घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था। जिसके कारण उन्हें इस बार खरीदार मिल गया है। मुशीर खान एक स्पिन ऑलराउंडर हैं और काफी तेजी से बल्लेबाजी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
कोहली से पंगा लेने वाले प्लेयर को नहीं मिला खरीदार, सिर्फ 18 मैचों के बाद खत्म हुआ IPL करियर?
पहला मैच जीतते ही खुशी से गदगद हुए कप्तान बुमराह, इन 3 प्लेयर्स की तारीफ में खोला दिल