महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत से महायुति गठबंधन का उत्साह चरम पर है लेकिन सीएम पद को लेकर अभी भी संशय बरकरार है। अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर मुंबई से दिल्ली तक हलचल तेज है। एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार दिल्ली पहुंचे हैं जहां उनकी मुलाकात अमित शाह से भी हो सकती है। हालांकि कहा जा रहा है कि वे एक समारोह में शिरकत करने आए हैं। गठबंधन में शामिल तीनों पार्टी भाजपा, एनसीपी अजित गुट और शिवसेना शिंदे गुट के तीनों वरिष्ठ नेता दिल्ली में हैं और इसी बीच महाराष्ट्र अद्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बड़ा बयान दिया है।
बावनकुले का बड़ा बयान
बावनकुले ने कहा कि, हमारे केंद्रीय पर्यवेक्षक आयेंगे तब पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी। अभी हमें बड़ी जीत मिली है और हम सरकार बनाने में कोई जल्दबाजीं नहीं करेंगे, आराम से सब होगा ।मुख्यमंत्री कौन होगा यह हमारे सहयोगी दलों के नेता और बीजेपी के नेता मिलकर तय करेंगे।
उद्धव ठाकरे ने फडणवीस के लिए कह दी ये बात
वहीं, विपक्षी दल के नेता उद्धव ठाकरे ने सोमवार को विधायकों संग बैठक की अपने बीस विधायकों से कहा कि देवेंद्र फडणवीस सीएम बने तो उन्हें ललकारो कि अब आपके दिन गये ललकारने के। ज़्यादा ललकारोगे तो आपके साथ बीस में से अठारह विधायक भाग कर हमारे पास आयेंगे आप दो ही रह जाओगे।
भाजपा की हुई बैठक
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष और चुनाव संचालन समिति की बैठक आज मुंबई में हुई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी राज्य में आनेवाले दिनों में 1.5 करोड़ प्राथमिक सदस्य बनाने का प्रयास करेगी। हर विधानसभा में 50 हज़ार नए प्राथमिक सदस्य बनाएंगे और 500 सक्रिय सदस्य बनाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि आने वाले स्थानीय इकाई चुनाव में महा विकास आघाड़ी कहीं नहीं दिखाई देगी। महानगरपलिका, जिलापरिषद, नगरपरिषद चुनाव बीजेपी पूरी ताकत से लड़ेगी।