जनकपुर मंदिर नेपाल
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु राम के विवाह की तैयारी तेजी से चल रही है. अयोध्या के मठ मंदिरों में सीताराम का विवाह होगा. इसके साथ ही प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पहली बार चार रथों पर सवार होकर प्रभु राम भरत शत्रुघ्न लक्ष्मण समेत अयोध्यावासी जनकपुर धाम के लिए बारात लेकर जाएंगे. बारात 26 नवंबर निकलेगी. खास बात यह भी है की बारात में भगवान राम के भक्तों में हिंदू और मुस्लिम दोनों भक्त शामिल होंगे और अयोध्या से वह बारात लेकर जाएंगे.
अयोध्या से मां जानकी के धाम जनकपुर के लिए भगवान राम बारात लेकर रवाना होंगे. चार रथ पर भगवान राम अपने चारों भाइयों के साथ विराजमान होकर मां जानकी को विवाहने जनकपुर रवाना होंगे. इस समय अयोध्या ही नहीं जनकपुर धाम तक श्रद्धालु भगवान श्री सीताराम राम बारात के साक्षी भी होंगे. इसमें अयोध्या के नूर आलम भी अपने पूरे परिवार के साथ प्रभु राम के बराती बनेंगे.
नूर आलम ने बताया, “प्रभु राम के बारात की तैयारी चल रही है. बारात में जाने वाले रथ का निर्माण हम लोग कर रहे हैं. इस रथ का निर्माण बीते 10-15 दिनों से हम 10 लोग मिलकर कर रहे हैं. काफी उत्साहित हैं. प्रभु राम भी विराजमान हो चुके हैं. प्रभु राम से जुड़े हुए कार्य को करना हम लोग अपनी जिम्मेदारी समझते हैं. हम सौभाग्यशाली हैं कि प्रभु राम की बारात में हम भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. बहुत सारे मंदिरों में हमने कार्य किया लेकिन पहली बार ऐसी बारात अयोध्या से जनकपुर धाम के लिए निकल रही है. हम भी लोग प्रभु राम के बारात जाएंगे और हम भी भगवान के पड़ोसी हैं. इस बारात को लेकर पूरे परिवार में उत्साह है.
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम विवाह की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. कल 26 नवंबर को प्रभु राम की बारात जनकपुर के लिए रवाना होगी. जगह-जगह पर स्वागत होगा. 6 दिसंबर को जनकपुर धाम में प्रभु राम का विवाह किया जाएगा. इसके बाद 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक अलग-अलग कार्यक्रम 8 को जनकपुर से अयोध्या के लिए बारात वापसी और 9 दिसंबर को अयोध्या में बारात पहुंचेगी जहां स्वागत किया जाएगा.
चंपत राय ने बताया कि प्रत्येक 5 वर्ष में यह बारात निकलती है. इस बार प्रभु राम विराजमान भी हो चुके हैं. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद पहली बार बारात भी निकल रही है जो अद्भुत और अलौकिक भी होगी.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya News Today, Ayodhya ram mandir, Local18, Ram Mandir ayodhya, Ram mandir news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 21:52 IST