अगर खून की है जरूरत, इस संस्था से तुरंत करें संपर्क
जहानाबाद : इस दुनिया में रक्त बनाया नहीं जा सकता है. यह लोगों के दान देने से ही उपलब्ध हो सकता है. इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि रक्त दान महादान है. इसे दूर करने के लिए देश दुनिया में कई लोग लगे हुए हैं. कई परिवार और कई संस्थान इस नेक कार्य को करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं ताकि समय पर जरूरतमंद लोगों को खून देकर उनकी जिदंगी बचाई जा सके. कुछ इसी तरह का सामाजिक भलाई का कार्य अखिल विश्व गायत्री परिवार के तहत संचालित जहानाबाद में दिया रक्त अग्रदूत की टीम कर रही है. इस टीम ने पिछले 7 साल में करीब 1200 से 1500 लोगों को खून मुहैया करवाई है.
दिया रक्त अग्रदूत की टीम में करीब 100 लोग काम कर रहे हैं. यह संस्था पूरी तरह से निशुल्क काम करती है. साथ ही दिन हो या रात कभी भी इस टीम के द्वारा सेवा मिलती रहती है. कभी कभी इस संस्था द्वारा ब्लड कैंप का भी आयोजन किया जाता है, लेकिन ज्यादातर यह कार्य ऑन कॉल ही किया जाता है.
7 साल से रक्त दान कर रही है यह टीम
दिया रक्त अग्रदूत के जहानाबाद संचालक अंकित कुमार गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि हमलोग रक्त दान का कार्य बीते 7 साल से निरन्तर करते आ रहे हैं. हमारी टीम के द्वारा किसी भी आपात स्थिति में कॉल आ जाने पर तुरंत रक्त मुहैया कराने का कार्य किया जाता है, वो भी बिल्कुल निशुल्क. हालांकि, कभी कभी कुछ ब्लड ग्रुप के रक्त को ढूंढने में दिक्कत हो जाती है. हमारी टीम के पास ब्लूड ग्रुप के हिसाब से जो ब्लड डोनर हैं, उनका डेटा तैयार कर रखी है, इससे किसी भी समय कोई भी ब्लड ग्रुप के खून की जरूरत पड़ती है तो तुरंत मुहैया करवाया जाता है.
करीब 1500 लोगों को मुहैया कराया जा चुका है खून
उन्होंने आगे बताया कि जहानाबाद जिले में अब तक रक्त दान के जरिए 1200 से 1500 लोगों को निशुल्क रक्त दान मुहैया करवाया गया है. वे बताते हैं कि रक्त दान सबको करना चाहिए. रक्त दान महादान है. रक्त दान से न सिर्फ आपको लाभ होगा, बल्कि जिसे आप दान कर रहे हैं उन्हें भी फायदा होता है. रक्त दान करते समय आपको काफी खुशी की अनुभूति प्राप्त होती है. हमारे संस्थान को कहीं से फंडिंग नहीं की जाती है. इसमें यदि वाहन खर्च भी होता है तो वह भी अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा वहन कर दिया जाता है. हमें समाज से बहुत मदद मिलती है. दिया रक्त अग्रदूत के द्वारा नियमित कैंप आयोजित किया जाता है. हालांकि, ज्यादा ऑन कॉल ही काम करते हैं.
इस टीम में 100 से ज्यादा लोग कर रहे काम
वहीं, गायत्री शक्ति पीठ से जुड़े मुकेश ने बताया कि हम पिछले 6 साल से इस संस्था के लिए काम कर रहे हैं. हमारा मिशन की गतिविधियों में 7 तरह का आंदोलन है. रक्तदान के लिए जो हमारा ग्रुप बना हुआ है, उसमें गिरने वाले संदेश को फॉलो करते हुए अपने ग्रुप में डाल देते हैं, इसके कारण उसमें मौजूद ब्लड ग्रुप के व्यक्ति अपना रक्त देने के लिए आगे आते हैं. रक्तदान से कोई कमजोर नहीं होता है. रक्त दान के बहुत फायदे हैं. हम लोग जहां कहीं भी यज्ञ करते हैं वहां रक्त दान के बारे में विशेष तौर पर जानकारी देते हैं. हमारी टीम में 100 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं. दिन रात सेवा होती रहती है. वो भी बिल्कुल मुफ्त.
Tags: Bihar News, Jehanabad news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 23:40 IST