मौत के मुंह से बच कर निकला युवक, सामने डंपर दिख...बाइक का बिगड़ा संतुलन, 20 फीट तक घसीटता गया युवक
/
/
/
मौत के मुंह से बच कर निकला युवक, सामने डंपर दिख...बाइक का बिगड़ा संतुलन, 20 फीट तक घसीटता गया युवक
नवलगढ़ के उदयपुरवाटी बस स्टैंड के पास एक बड़ा हादसा टला
झुंझुनूं. जाको राखे साइयां मार सके न कोय … नवलगढ़ के उदयपुरवाटी बस स्टैंड के पास एक बड़ा हादसा टल गया. एक बाइक सवार डंपर के नीचे आते आते बच गया. हुआ यूं कि तेज रफ्तार बाइक सवार युवक घुमाव में अचानक सामने आए डंपर को देख संतुलन खो बैठा. उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और स्लिप हो गई. इस दौरान उसकी बाइक लगभग 20 फीट तक डंपर के सामने घसीटती चली गई. वह डंपर के नीचे आने की बजाय थोड़ा सा साइड में फिसला, इससे बच गया. इस दौरान डंपर चालक ने भी ब्रेक लगा दिए. मोतीराम की ढाणी निवासी अनिल सैनी मौत के करीब से गुजरा, लेकिन उसकी किस्मत ने उसे बचा लिया. घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत दौड़े और युवक को संभाला. युवक के चोट नहीं आई. बाइक नवलगढ़ से झाझड़ की तरफ व डंपर झाझड़ रोड की तरफ से नवलगढ़ की तरफ आ रहा था.
मौके पर मौजूद ग्रामीण संजय कड़वाल ने इस घटना पर गहरी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि यहां तेज रफ्तार वाहनों और ओवरलोड डंपरों की संख्या लगातार बढ़ने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जानी चाहिए. माली आश्रम से झाझड़ रोड तक सड़क निर्माण कार्य के चलते इस मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. इससे सभी वाहन बस स्टैंड के पास से गुजर रहे हैं. घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
लापरवाही के चलते होता है हादसा
ग्रामीणों ने कहा कि ओवरलोड डंपरों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. वह इससे सड़क भी टूट रही है, जिसके कारण हादसों की संख्या और बढ़ने लगी है. साथ में ही प्रशासन के ध्यान नहीं देने की वजह से ओवर लोड डंपर ओवर स्पीड में चलते हैं. साथ में ही बाइक सवार भी काफी लापरवाही बरतते हुए इधर से निकलते हैं. जिस कारण हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है. वहां पर रहने वाले स्थानीय लोग यातायात ज्यादा होने, पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं करने की वजह से हर समय डर के माहौल में रह रहे हैं. यह घटना सामने आने के बाद लोगों ने ओवर स्पीड डंपर तेज गति से चलने वाली बाईकों की सच्चाई सामने आई है.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 21:46 IST