रेलवे प्लेटफॉर्म पर यह पीली पट्टी यात्रियों को चेतावनी देने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बनाई जाती है. इसका मकसद यात्रियों को ट्रेन आने और जाने के दौरान प्लेटफॉर्म के किनारे से दूर रखना है. जब कोई यात्री प्लेटफॉर्म पर खड़ा होता है तो यह पट्टी बताती है कि इससे आगे बढ़ना खतरनाक हो सकता है.
पीली पट्टी उन लोगों के लिए भी बेहद फायदेमंद है, जिन्हें दृष्टिहीनता या कम दिखने की समस्या होती है. यह उभरी हुई होती है, जिससे छूने पर इसका अहसास हो सके. ऐसे यात्री इसे महसूस कर समझ जाते हैं कि उन्हें इस पट्टी के आगे नहीं जाना है.
ट्रेन के आने या गुजरने के समय प्लेटफॉर्म पर हवा का तेज दबाव होता है, जो यात्रियों को असंतुलित कर सकता है. पीली पट्टी का मकसद यात्रियों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह देना है, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके.
यह पट्टी रेलवे सुरक्षा मानकों का हिस्सा है और हर स्टेशन पर इसे बनाए रखना अनिवार्य होता है. इसलिए, अगली बार जब आप प्लेटफॉर्म पर हों, तो इस पीली पट्टी के महत्व को समझें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें.
Tags: Indian Railway news, Indian Railways
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 18:37 IST