अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है. मंदिर में प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त भी दर्शन करने आ रहे हैं. भक्त जब मंदिर परिसर में प्रवेश करते हैं तो उनके मन में यह सवाल उठता है कि आखिर प्रभु राम का संपूर्ण मंदिर कब तक बनकर तैयार होगा? गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण की समय सीमा में भी फिर वृद्धि हुई है. गौरतलब है कि राम मंदिर के निर्माण का जो समय मार्च 2025 तय किया गया था, उसे जून 2025 तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि जून 2025 तक मंदिर तैयार हो जाएगा उसमें भी संदेह है.
दरअसल,अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 3 चरण में हो रहा है. पहले चरण का निर्माण 22 जनवरी 2024 तक पूरा हो गया था. उसी दिन राम मंदिर की प्रा प्रतिष्ठा भी हुई थी. दूसरे चरण का निर्माण भी लगभग पूरा होने वाला है यानी की मंदिर निर्माण का 60 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है . तो वहीं अब राम मंदिर के साथ-साथ श्री राम अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय को भी साल 2025 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. जहां एक तरफ 30 जून 2025 तक संपूर्ण मंदिर का निर्माण पूरा होगा तो वहीं सितंबर 2025 तक श्री राम अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय का निर्माण भी पूरा हो जाएगा.
इस कारण बधाई गई समय सीमा
भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष निपेंद्र मिश्रा ने बताया कि पहले निर्माण पूरा करने की समय सीमा दिसंबर 2024 तक तय थी, किंतु अब समय सीमा जून 2025 तक तय की गई है. मंदिर निर्माण में लगी एजेंसियों का कहना है अगर जल्दबाजी करेंगे तो निर्माण की गुणवत्ता में कमी आएगी. राम मंदिर को पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2025 रखा गया था लेकिन अब उसे बढ़ाकर जून 2025 किया गया है. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय का निर्माण भी चल रहा है . सितंबर 2025 तक इसका निर्माण को भी पूरा कर दिया जाएगा.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Mandir Construction, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 18:34 IST