Sarkari Naukri : बिहार में आयुष डॉक्टरों की बंपर भर्ती निकली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2024 को शुरू होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार, आयुष डॉक्टरों की कुल 2619 वैकेंसी है. जिसमें से आयुर्वेदिक डॉक्टर की 1411 और होम्योपैथी की 706 वैकेंसी है. जबकि यूनानी डॉक्टरों की 502 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आवेदन बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHSB) की वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर किया जा सकता है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर है.
आयुष डॉक्टर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास बीएएमएस/BHMS/ BUMS की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अनिवार्य इंटर्नशिप भी पूरा किया होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवारों को बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन कराया होना चाहिए.
आयुष डॉक्टरों की वैकेंसी
आयुर्वेदिक डॉक्टर- 1411
होम्योपैथी डॉक्टर- 706
यूनानी डॉक्टर- 502
आयुष डॉक्टर भर्ती के लिए उम्र सीमा
बिहार में निकली आयुष डॉक्टर की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 37/ 40/ 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आयुष डॉक्टर भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता
आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए BAMS की डिग्री होनी चाहिए. जबकि होम्योपैथी डॉक्टर बनने के लिए BHMS और यूनानी के लिए BUMS किया होना चाहिए. साथ ही एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप और बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद, बिहार में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी है.
कितनी मिलेगी सैलरी
आयुष डॉक्टर के पदों पर भर्ती होने के बाद एकमुश्त मानदेय 32000 रुपये महीने मिलेगा. ध्यान रखें कि यह भर्ती संविदा पर हो रही है. अधिक जानकारी के लिए बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी की वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें IAS नहीं बनते तो होते कबाड़ीवाला, इस सवाल का जवाब देकर बने UPSC टॉपर, यूटयूब पर हैं 43 लाख सब्सक्राइबर
Tags: Bihar News, Government jobs, Job and career
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 16:46 IST