नूंहः हरियाणा के नूंह जिले में शादी से पहले दूल्हे के घर पुलिस जा पहुंची. यहां एक लड़के की शादी होनी थी, पूरे गांव समेत दूर-दूर के रिश्तेदारों में भी शादी के कार्ड बांट दिए गए थे. लेकिन शादी ठीक एक दिन पहले अचानक पुलिस दूल्हे के घर जा पहुंची. यह देख मेहमान समेत घरवाले भी चौंक गए. बातचीत के बाद पुलिस की टीम ने होने वाले दूल्हे की मार्कशीट मांग ली. फिर कुछ ऐसा हुआ कि लड़के की बारात ही नहीं निकल सकी. फिलहाल, शादी टाल दी गई है.
नूंह के एक गांव में नाबालिग की होने वाली शादी को बाल विकास विभाग टीम ने रुकवा दिया. परिवार वालों ने विभागीय टीम को आश्वस्त किया है कि बालिग होने पर ही अब लड़के की शादी होगी. जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन ने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि बारोटा गांव में 24 नवंबर को एक नाबालिग लड़के की शादी होने जा रही है. परिवार सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं. सूचना मिलने पर विभागीय टीम पुलिस के साथ मौके पर जा पहुंची.
यह भी पढे़ंः शादी रचाकर काम करने दुबई गया युवक, वापस आते ही बदल गई पहचान, पत्नी बोली- ये वो नहीं… सच्चाई जान बौखलाई पुलिस
लड़के दस्तावेजों समेत मार्कशीट की जांच करने पर उसकी उम्र 17 साल होने की पुष्टि हुई. नाबालिग होने की वजह से शादी रोक दी गई. जिस लड़के की शादी होनी थी. वो लड़का 12वी में पढ़ाई करता है. उनकी तावडू के एक गांव से बारात जानी थी, लेकिन परिवार वालों को समझाया गया कि बाल विवाह करना कानूनी अपराध है. टीम के समझाने के बाद लड़की के परिजनों ने लिखित आश्वासन देकर कहा कि बालिग होने पर ही बेटे की शादी करेंगे.
जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी के मुताबिक, नाबालिग विवाह से संबंधित इन दिनों शिकायत मिल रही है. शिकायतों के आधार पर ही विभागीय टीम मौके पर पहुंची. नाबालिग बच्चों के विवाह को रोकने में कामयाब हुई. कुछ दिन पहले भी बुबलहेडी गांव के एक नाबालिग युवक की शादी की जानी थी. सूचना मिलने पर बाल विकास विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया गया तो वह मान गए. उन्होंने नाबालिगों की शादी नहीं करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह कानूनन अपराध है. बाल विवाह को लेकर लगातार जागरूक किया जा रहा है.
Tags: Haryana news, Nuh Police, Wedding story
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 14:53 IST