IPL 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को खरीदा था। तब दिल्ली की टीम ने इसके लिए 14 करोड़ रुपए चुकाए थे। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना थी कि राहुल दिल्ली के कप्तान बनेंगे। राहुल इससे पहले पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर चुके हैं। अब ऑक्शन के दूसरे दिन दिल्ली ने आरसीबी की टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को खरीद लिया है। उन्हें 2 करोड़ रुपए मिले हैं।
आरसीबी की टीम के लिए कर चुके कप्तानी
फॉफ डु प्लेसिस ने RCB की टीम के लिए तीन सीजन कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, जिसमें से दो बार टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। उनके पास कप्तानी का लंबा अनुभव है और वह गेंदबाजी में अच्छी तरीके से बदलाव करते हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 42 मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें से आरसीबी की टीम को 21 में जीत मिली है और 21 में हार मिली है। यानी उनकी जीत का 50% है। आईपीएल के अलावा वह साउथ अफ्रीका के लिए 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।
डु प्लेसिस ने IPL में बनाए 4571 रन
फॉफ डु प्लेसिस ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान के अलावा ओपनिंग भी कर सकते हैं। एक बार वह क्रीज पर टिक गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। उनकी गिनती आईपीएल के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 4571 रन बनाए हैं।
(खबर अपडेट हो रही है)