फाइल फोटो तेंदुआ
Mandi News: मंडी के नेला वार्ड में तेंदुए की दहशत से लोग परेशान हैं. जंगल कटने और शिकार की कमी से जानवर बस्तियों में पह ...अधिक पढ़ें
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated : November 25, 2024, 18:58 IST
मंडी. शहर के वार्ड नेला में अब पहाड़ी तेंदुआ लोगों के घरों के पास दिखाई दे रहा है. क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहां रह रहे लोगों के अनुसार अक्सर शाम के समय उन्हें अपने घरों से निकलने में काफी डर लग रहा है. सुबह शाम स्कूल में पढ़ रहे बच्चों और काम से वापस लौट रहे लोगों को अपने घर सुरक्षित पहुंचना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है.
जंगल कटने से शहर में आ रहे जानवर
वार्ड के वार्ड मेंबर राजेंद्र मोहन के अनुसार यह वार्ड जंगली इलाके से सटा हुआ है और अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं. यह खूंखार किस्म का जानवर इस क्षेत्र में दहशत करता दिखाई देता है. यही नहीं इस तेंदुए के द्वारा कई भेड़, बकरी और कुत्तों का शिकार भी इस इलाके में किया जा चुका है और लोग इससे काफी परेशान हैं. राजेंद्र के मुताबिक, कांगनी जंगल को पूर्व की सरकार द्वारा शिव धाम प्रोजेक्ट के लिए काटा गया और मजबूरन यहां रह रहे जंगली जानवरों ने कई दिशाओं में पलायन किया है और इसके चलते ही अब यह जानवर इंसानी बस्ती में देखे जाने लगे हैं.
प्रशासन से अपील
अब वार्ड में रह रहे लोगों ने जिला प्रशासन और वन विभाग से यह अपील की है कि इस खूंखार जानवर को तुरंत पकड़ कर कहीं और ले जाया जाए ताकि लोगों को इस तेंदुए से निजात मिल सके और लोग फिर से बिना किसी डर से सुकून भरी जिंदगी जी सकें.
खाने की कमी हो जाने से शहर में आ जाते हैं जानवर
वहीं लोकल 18 से बातचीत में वन विभाग के अधिकारियों ने यह बताया है कि यह जानवर इंसानी बस्ती से दूर ही रहता है लेकिन सर्दियों में ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के कारण खाने और शिकार की कमी होते ही यह जानवर तलहटी में पहुंच जाते हैं और ऐसी दिक्कत होती है. इसके लिए विभाग के कर्मचारियों को स्पॉट पर भेजा गया है और इसे पकड़ने के लिए जल्द यहां पिंजरा लगाया जाएगा ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत और भय न हो.
रात के समय क्षेत्र में करे आतिशबाजी
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस मुसीबत से बचाव और इसे दूर रखने के लिए इस क्षेत्र के लोगों को यह उपाय बताया गया है कि रात के समय थोड़ी देर आतिशबाजी के शोर से यह जानवर डर जाते हैं और खुद ही उस जगह से कहीं और चले जाते हैं.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Forest section rescue, Himachal pradesh news, Leopard attack, Local18, Mandi news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 18:58 IST