Vidai Video: भारत में इस साल 4.8 मिलियन यानी 48 लाख शादियां होने वाली हैं. इंडियन कल्चर में शादियों की हर रस्म का अपना एक अलग अंदाज हो ता है. हल्दी हो या फिर मेहंदी और संगीत हो या फिर कॉकटेल, हर फंक्शन के साथ दो दिलों के इस मेल का जश्न पूरे जोश से मनाया जाता है. लेकिन पूरी शादी के समारोह में एक ही फंक्शन होता है, जब हर हंसता हुआ इंसान भी अपनी आंखे नम होने से रोक नहीं पाता. ये मौका होता है विदाई का. दूल्हे के घर जहां नई दुल्हन आने का जश्न होता है, वहीं दुल्हन का पूरा परिवार घर से जाती उनकी बेटी के लिए बहते आंसू रोक नहीं पाता. लेकिन इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, तो शादी की इस रस्म को बिलकुल अलग ही अंदाज में पेश कर रहा है.
इंटरनेट पर वायरल होते इस वीडियो में जहां पहले पहल आपको आंसुओं से रोती एक दुल्हन और उससे लिपटता बाप नजर आएगा, तभी फिर एंट्री होती है गुलाबी कुर्ते के में नजर आ रहे इस शख्स की जो इस विदाई के पूरे सीन को बदलकर रख देता है. जहां विदाई पर ‘बाबुल की दुआएं लेती जा…’ या ‘बाबुल का ये घर बेटी…’ जैसे भावुक कर देने वाले गाने बजते हैं. वहीं इस वीडियो में दुल्हन को विदा करने के लिए ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल…’ जैसा गाना गाया जा रहा है. इस गुलाबी कुर्ते वाले लड़ने ने जैसे ही माहौल बदला, विदाई का भावुक माहौल पूरी तरह हंसी-ठिठौली में तबदील हो गया.
वीडियो की सबसे दिलचस्प बात ये है कि घरवालों के इस गाने पर रोते-रोते खुद दुल्हन भी हंसने लगती है. फिर दुल्हन का भाई आकर दुल्हन के साथ ‘नकली’ रोता है और हर कोई ये देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाता. आप भी देखिए नए तरह की विदाई दिखाता ये मजेदार वीडियो.
इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट आ रहे हैं, जिन्हें दुल्हन की ये ‘हंसी-ठिठौली’ वाली विदाई बहुत ही पसंद आ रही है. एक यूजर ने लिखा, ‘विदाई तो ऐस ही होनी चाहिए. हम ऐसे रोते हैं, जैसे लड़की की आने वाली जिंदगी नर्क होने वाली है. इस परिवार को बधाई.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जो सबसे पहले रो रहे हैं, वो पक्का पिता ही हैं.’
Tags: Unique wedding, Wedding Function
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 19:13 IST