चेन्नई-मुंबई ने बनाई मजबूत टीम, RCB की हालत पतली, केकेआर ने जोड़े पुराने साथी

2 hours ago 1

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 ऑक्शन के बाद सभी टीमों की तस्वीर साफ हो गई है. इस ऑक्शन में पिछले साल की चैंपियन केकेआर ने अपने बड़े खिलाड़ियों से दूरी बनाई तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने हमेशा की तरह पुराने दोस्तों को जोड़े रखने की कोशिश की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बड़ा पर्स लेकर भी ऐसी टीम नहीं बना सकी, जिसे संतुलित कहा जा सके. मुंबई इंडियंस ने अपने पेस अटैक पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया तो पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे अधिक पैसे कप्तान की तलाश में खर्च किए. आइए देखते हैं कि आईपीएल 2025 ऑक्शन में 150 खिलाड़ियों पर बोली लगने के बाद प्रमुख टीमों की सूरत कैसी है.

केकेआर: दिग्गजों को छोड़ा, पर टीम की सूरत पहले जैसी
सबसे पहले बात कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की, जो आईपीएल की मौजूदा चैंपियन भी है. इस टीम ने चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क, नीतीश राणा, फिल साल्ट, सुयश शर्मा जैसे अपने पुराने खिलाड़ियों से दूरी बनाई. इसके बावजूद केकेआर ने आईपीएल 2024 में टीम के साथ रहे कम से कम 6 खिलाड़ियों को दोबारा अपने साथ जोड़ लिया. इनमें वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी और अल्लाह गजनफर शामिल हैं. इस तरह आईपीएल 2025 में जब यह टीम उतरेगी तो पिछले साल के उसके आधे खिलाड़ी साथ होंगे. हालांकि, उसे नया कप्तान भी ढूंढ़ना होगा.

IPL Auction LIVE Day 2: इंडियन पेसर्स के लिए IPL टीमों में मार, भुवी पर लुटाए 10.75 करोड़, मुकेश-आकाशदीप मालामाल

सीएसके: स्पिनरों पर लगाया बड़ा दांव
चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी एक बार फिर अपने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया. उसने पिछले साल टीम में शामिल रहे डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र को फिर से अपनी टीम में जोड़ लिया. इसके अलावा कुछ साल पहले सीएसके का हिस्सा रहे रविचंद्रन अश्विन, सैम करेन भी इस टीम के साथ दिखाई देंगे. टीम ने सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट अफगानिस्तान के नूर अहमद पर किया. टीम ने उन्हें 10 करोड़ रुपए में खरीदा. सीएसके ने एमएस धोनी समेत 5 खिलाड़ियों को रीटेन किया था, जिनमें ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा शामिल हैं. हालांकि, इस बार दीपक चाहर सीएसके के साथ नहीं होंगे.

मुंबई इंडियंस का पेस अटैक खतरनाक
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 में बेहद खतरनाक पेस अटैक के साथ उतरने वाली है. टीम के पास जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या पहले ही साथ हैं. एमआई ने ऑक्शन के जरिये तीन बेहतरीन ट्रेंट बोल्ट, रीस टॉप्ली और दीपक चाहर को अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा मिचेल सैंटनर, अल्लाह गजनफर और कर्ण शर्मा के रूप में तीन स्पिनर भी जोड़ लिए. बैटिंग में विल जैक्स टीम को मजबूती देंगे. मुंबई ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव को पहले ही रीटेन कर लिया था. इस तरह मुंबई की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है.

Tags: Chennai ace kings, IPL Auction, Kolkata Knight Riders, Mumbai indians, Royal Challengers Bangalore

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 20:46 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article