आम्रपाली योजना के बारे में लोगो को दे रही है जनकरी
राजकुमार सिंह/वैशाली: बिहार सरकार ने राज्य के नवोदित और युवा कलाकारों के लिए एक अनूठी पहल की है. आम्रपाली योजना के तहत कलाकारों को उनके जिले में ही शास्त्रीय नृत्य, संगीत, वाद्य यंत्र और अन्य कलाओं में निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. यह योजना उन कलाकारों के लिए एक बड़ा अवसर है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी कला को निखार नहीं पाते.
सोनपुर मेले में योजना की जानकारी
विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में बिहार के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा एक विशेष स्टॉल लगाया गया है. यहां कलाकारों को इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है. इच्छुक कलाकार ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
कौन ले सकता है योजना का लाभ?
– आयु सीमा: योजना का लाभ 60 वर्ष से कम आयु के कलाकार उठा सकते हैं.
– शुल्क: प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क होगा.
– आवश्यक दस्तावेज: आवेदन के समय निम्न दस्तावेज जमा करने होंगे:
– योग्यता प्रमाणपत्र
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट साइज फोटो
– सिग्नेचर
प्रशिक्षण केंद्र और अवधि
जिलों में आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. इन केंद्रों पर योग्य प्रशिक्षकों द्वारा 6 महीने और 1 साल की अवधि के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.
क्या कहती हैं अधिकारी?
सारण जिले की कला एवं संस्कृति अधिकारी, डॉ. विभा भारती ने बताया, इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन कलाकारों को प्रोत्साहन देना है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी कला को आगे नहीं बढ़ा पा रहे हैं. कलाकार विभागीय पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह योजना उनके लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होगी.
आवेदन कैसे करें?
1. कला एवं संस्कृति विभाग के पोर्टल पर जाएं.
2. आवेदन पत्र भरें.
3. मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
4. आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
योजना का उद्देश्य
आम्रपाली योजना का उद्देश्य राज्य में छिपी प्रतिभाओं को पहचानना और उन्हें प्रशिक्षित कर उनकी कला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है. इस पहल से बिहार के सांस्कृतिक धरोहर को भी सहेजने और बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. जो भी कलाकार इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Tags: Bihar News, Local18, Vaishali news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 19:06 IST