बोकारो: सर्दी के मौसम जैसे-जैस ठंड बढ़ती है, लोग उससे बचने के लिए घरों में रूम हिटर, ब्लोअर और अंगीठी का उपयोग करना शुरू कर देते हैं. लेकिन, कई बार जानकारी के अभाव और लापरवाही के कारण ये चीजें इंसानों की जान की दुश्मन तक बन जाती हैं. तो इस बार सर्दी में इन तीनों आइटम का इस्तेमाल करने से पहले, एक्सपर्ट ये बातें नोट कर लें. ताकि आपको साथ कोई हादसा न हो.
बोकारो सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने लोकल 18 को बताया कि अक्सर देखा जाता है कि लोग खाना बनाने के बाद अंगीठी में बची आग को बिस्तर के नीचे या कमरे में रखने की गलती करते हैं. ठंड में कमरों का वेंटिलेशन बंद रहता है. ऐसे में अंगीठी से उठने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी गैस जानलेवा साबित हो सकती है. सोते समय अंगीठी को कमरे से बाहर रखें. सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े उपयोग करें.
रूम हीटर या ब्लोअर जलाएं तो…
इसके अलावा आज के आधुनिक युग में लोग रूम हीटर और ब्लोअर का रात भर इस्तेमाल करते हैं, जिससे बंद कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. बंद कमरे के अंदर रात भर रूम हीटर या ब्लोअर चलने से जहरीली गैस बन सकती है, जो जानलेवा हो सकती है. अगर रात में आप रूम हीटर या ब्लोअर यूज करते हैं तो कमरे की खिड़कियां या दरवाजे को थोड़ा खुला रखें. इसके अलावा कमरे की नमी बनाए रखने के लिए कमरे में पानी का कटोरा रखें या फिर कमरे में भीगा तौलिया रखें. ताकि, कमरे में की हवा में नमी बनी रहे. रात में सोने से पहले ब्लोअर और हीटर को बंद कर दें.
बेहतर गुण वाले हीटर खरीदें
डॉक्टर ने बताया, सर्दियों में रूम हीटर के अधिक उपयोग से स्किन में इरिटेशन हो सकता है. इसके अलावा सर्दियों में बेहतर गुणवत्ता वाले रूम हीटर की खरीदारी करें ताकि घर पर इलेक्ट्रिक शॉक का खतरा ना हो. सोते समय रूम हीटर को बंद रखें ताकि अनहोनी से बचा जा सके. यदि रातभर जलाना ही पड़े तो ऊपर बताए गए उपायों को अनदेखा न करें.