खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले मेकअप! जानें आपकी त्वचा के लिए कौनसा है सही..

2 hours ago 1

X

रीवा

रीवा का यह सौंदर्य केंद्र दुल्हनों को देता है, कलीरे और मेहंदी का तोहफा.

Wedding Makeup: शादी आपकी हो या आपकी बेस्‍ट फ्रेंड की, अगर आपको ब्राइडल मेकअप के कुछ बेहतरीन टिप्‍स पता हों तो न केवल आ ...अधिक पढ़ें

  • Editor picture

रीवा. रीवा के समदरिया गोल्ड मार्केट में रंजना शुक्ला नैत्विक डिजाइनर एंड मेकअप एकेडमी संचालित करती हैं. इन्होंने हर मध्यमवर्गीय परिवार के बजट के हिसाब से दुल्हन और उनकी सखी-सहेलियों,बहनों के मेकअप की सस्ती दरों के साथ शुरुआत की है. इतना ही नहीं दुल्हन को फ्री मेंहदी भी लगाई जा रही है, साथ ही कलीरे भी गिफ्ट किये जाते हैं.

अन्य सामान की कीमत
साईड लहंगे 700 रुपए से शुरु हैं और 15000 तक उपलब्ध  हैं. वहीं ब्राइडल लहंगे 3000 से शुरुआत है और 25000 रुपए तक उपलब्ध हैं. मेकअप की बात करें तो HD मेकअप 700 रुपए से साइड के लिए किया जाता हैं. वहीं ब्राइडल मेकअप 2000 से शुरुआत हो रहीं है. रंजना शुक्ला का कहना है कि हमने हर मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी को समझा है और उसके शादी वाले रात को खूबसूरत बनाने के बारे सोचा है. इसलिए हम बहुत कम रेंज में सब कुछ उपलब्ध कराते हैं.

शादी को बनाएं खास
ब्राइडल मेकअप हर दुल्हन के लिए बहुत ज्यादा खास होता है. अगर अपने खास दिन में ड्रेस से लेकर ज्वेलरी तक में थोड़ा इधर-उधर हो जाए तो किसी को अच्छा नहीं लगेगा. वहीं बात जब मेकअप की आती है तो हम कोशिश करते हैं कि अपने लिए बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट बुक करें, ताकि अपने बेस्ट डे पर हम भी बेस्ट दिखे.

कौनसा मेकअप है आपके लिए अच्छा
वैसे तो एक अच्छा और प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट आपको यह बताता है कि आप पर कैसा मेकअप अच्छा लगेगा, लेकिन आपको खुद भी इसकी जानकारी होनी चाहिए. आपका ब्राइडल मेकअप आपकी स्किन आपके लहंगे के रंग और ज्वेलरी को कॉम्प्लिमेंट आपकी स्किन पर कैसा मेकअप अच्छा रहेगा.

एचडी या कंवेनशनस मेकअप, जानें कौनसा बेहतर
कंवेनशनल मेकअप और एचडी मेकअप में सिमिलर एप्लिकेशन टेक्नीक यूज होती हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि एचडी मेकअप आपको ज्यादा नेचुरल लुक देता है. यह आपके चेहरे को ब्लरी लुक देने की बजाय आपके चेहरे के इंपरफेक्शन को छिपाता है. इस मेकअप में माइका, क्वार्ट्ज, क्रिस्टल/सिलिकॉन जैसे रिफ्लेक्टिव पार्टिकल्स होते हैं जो खामियों को दूर करते हैं. अगर आपकी त्वचा अनइवन, पोर्स, स्कार, ब्लेमिश युक्त है, तो यह लाइट मेकअप आपके चेहरे के लिए बेस्ट है.
Edited By- Anand Pandey

Tags: Bride groom, Local18, Rewa News, Wedding Ceremony

FIRST PUBLISHED :

November 25, 2024, 16:36 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article