नई दिल्ली (Delhi University). दिल्ली के वायु प्रदूषण ने लोगों का खुली हवा में सांस लेना दूभर कर दिया है. इसी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में भी फिजिकल क्लासेस तत्काल रूप से बंद कर दी गई थीं. पुराने आदेश के मुताबिक, आज यानी 25 नवंबर 2024 से दिल्ली यूनिवर्सिटी में क्लास शुरू हो जानी चाहिए थी. लेकिन एक नए नोटिस ने स्टूडेंट्स को कंफ्यूज कर दिया (Viral News).
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेटरहेड पर लिखा हुआ नोटिस वायरल हो रहा है. इसके अनुसार, दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन क्लासेस को एक्सटेंड कर दिया है. लेकिन दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे फर्जी खबर करार दिया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस संबंध में जरूरी सूचना जारी की गई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज खोले जा चुके हैं. बस आज डूसू छात्र संघ चुनाव 2024 (DUSU Election Result) के चलते कुछ कॉलेजों में क्लासेस सस्पेंड हो सकती हैं.
DU Fake Notice: दिल्ली यूनिवर्सिटी के फर्जी लेटर में क्या लिखा है?
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नाम से वायरल इस फर्जी लेटर में कॉलेजों के बंद होने की सूचना दी गई है (Fake News). उस पर लिखा है- दिल्ली और एनसीआर में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) में लगातार गिरावट के मद्देनजर, संबंधित अथॉरिटी ने गुरुवार, 28 नवंबर, 2024 तक कक्षाओं के ऑनलाइन मोड को बढ़ाने का फैसला किया है. परीक्षाओं और इंटरव्यू का शेड्यूल अपरिवर्तित रहेगा. यह सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से जारी किया गया है. यह नोटिस दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेटर हेड पर लिखा गया था.
यह भी पढ़ें- दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम.. कहां खुले स्कूल, कहां बंद? जानिए अपडेट
Delhi University Closed: पहले भी जारी हुआ था फर्जी नोटिस
कुछ दिन पहले भी दिल्ली विश्वविद्यालय को इसी तरह के एक फर्जी नोटिस के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा था. उसमें 19 से 27 नवंबर के बीच विंटर ब्रेक शुरू होने की झूठी बात लिखी थी. यूनिवर्सिटी ने स्पष्ट किया था कि अधिकारियों ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था. इसके बजाय दिल्ली में खतरनाक AQI के कारण 23 नवंबर, 2024 तक ऑनलाइन मोड में कक्षाएं आयोजित करने के बारे में एक नोटिस जारी किया गया था. उस हिसाब से क्लासेस आज से शुरू होनी थीं.
Tags: Delhi AQI, Delhi University, Fake news, University education
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 12:58 IST