ऑप्टिकल एल्यूज़न की बात करें तो मनोविज्ञान की भाषा में ये ऐसी तस्वीरें हैं, जिनमें चीज़ तो सामने होती है, लेकिन हम देख नहीं पाते हैं. कई बार ये खींची हुई फोटो होती हैं तो कई बार तस्वीरें जान-बूझकर इस तरह बनाई जाती है कि देखने वाले पूरी तरह से कनफ्यूज़ हो जाएं. इस तरह के चैलेंज हमारी ब्रेन फंक्शनिंग को बताते हैं और दिमाग की धार भी तेज़ करते हैं.
ऐसी पजल्स को इतने अच्छे से बनाया जाता है कि सुलझाने वाले इसमें उलझते ही चले जाते हैं. आज हम एक बार फिर आपके लिए ऐसी ही एक पहेली लेकर आए हैं, जिसे सॉल्व करने में आपको दिमाग तो लगाना पड़ेगा लेकिन मज़ा भी खूब आएगा. तस्वीर में आपको बहुत सारे एक जैसे अल्फाबेट्स में से एक अलग अल्फाबेट ढूंढना है.
तस्वीर में ढूंढने हैं 6 ‘Y’?
तस्वीर को ऑप्टिकल एल्यूज़न के एक्सपर्ट Brightside.com की ओर से बनाया गया है. तस्वीर में आपको हल्के हरे रंग के बैकग्राउंड पर गहरे रंग से हर तरफ X लिखा हुआ देख सकते हैं. आपके लिए इसमें चैलेंज ये है कि भीड़ के बीच छिपे ‘Y’ लेटर को ढूंढ निकालना है, जिनकी संख्या 6 है. ये काम और भी मुश्किल हो जाता है, जब आपको ये सिर्फ 7 सेकंड में पूरा करना होता है.
तस्वीर में ढूंढने हैं 6 छिपे Y. (Credit- Bright Side)
यहां देख सकते हैं जवाब
वैसे तो हमें पूरी उम्मीद है कि अब तक आपने लेटर्स ढूंढ निकाले होंगे लेकिन अगर आप अब भी कनफ्यूज़ हैं, तो हिंट ये है कि आपको हर कोने में इसकी तलाश करनी है.
यहां छिपा हुआ है जवाब. (Credit- Bright Side)
अब भी आपको अगर ये नहीं मिला है, तो आप जवाब को तस्वीर में देख सकते हैं. हमें उम्मीद है कि आपको इसे सॉल्व करने में मज़ा आया होगा.
Tags: Bizarre news, Trending news, Viral news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 15:08 IST