Raipur Dakshin Upchunav: 19 में से 17 वार्ड हारी कांग्रेस, करेगी हार की समीक्षा, परंपरागत वोट भी खिसका
/
/
/
Raipur Dakshin Upchunav: 19 में से 17 वार्ड हारी कांग्रेस, करेगी हार की समीक्षा, परंपरागत वोट भी खिसका
रायपुर. छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस हार गई. अब पार्टी जल्द इस हार की समीक्षा करेगी. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेगे. इसमें हार के हर पहलू पर बातचीत होगी. गौरतलब है कि, रायपुर दक्षिण के 19 में से 17 वार्डों में कांग्रेस को हार मिली है. यहां तक कि जिन वार्डों में पार्टी को बढ़त की उम्मीद थी, वहां भी उसे हार का मुंह देखना पड़ा. इस उपचुनाव में नए वोट तो दूर कांग्रेस के परंपरागत वोटों में भी भारी कमी देखने को मिली है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर दक्षिण की हार पर गुटबाजी से इनकार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरी एकजुटता के साथ दक्षिण उपचुनाव लड़ा. इसके बाद भी पार्टी को सफलता नहीं मिली. इसलिए हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी. ब्लॉक अध्यक्ष, वरिष्ठ नेताओं को बुलाकर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही हम आगामी निकाय और पंचायत चुनाव के लिए भी बैठक करेंगे. इसके साथ ही बैज ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री के 2 पद रिक्त हैं. अजय चंद्राकर पहले ही मंत्री पद के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि बीजेपी सुनील सोनी को जरूर मंत्री बनाएगी. मंत्री पदों को लेकर बीजेपी में अंदरूनी कलह जारी है.
राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं- कांग्रेस
दीपक बैज ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं. एक रेप पीड़िता मुख्यमंत्री की गाड़ी रोक कर अपनी परेशानी रखती है. उस पर भी कुछ नहीं होता. सरकार को मालूम नहीं है कि उनकी जनता कितनी परेशान है. ये सोचने वाली बात है कि अपराधियों में इतनी हिम्मत आई कहां से. गृहमंत्री और मुख्यमंत्री समझते हैं कोई परेशानी नहीं है. बीजेपी के महाराष्ट्र चुनाव के पोस्टर को लेकर दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी झारखंड में हुई हार पर कुछ क्यों नहीं बोल रही. वर्तमान परिस्थितियों से ध्यान हटाने के लिए उसने ऐसा पोस्टर जारी किया है.
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 17:09 IST