राम मंदिर
अयोध्या: प्रभु श्रीराम के मंदिर में विराजमान होने के बाद देश-विदेश से लाखों भक्त रोजाना उनके दर्शन करने आ रहे हैं. यदि आप भी प्रभु राम की नगरी अयोध्या आकर बालक राम का दर्शन करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. अब राम मंदिर में केवल ट्रस्ट द्वारा संचालित व्हीलचेयर ही प्रवेश कर सकेगी.
राम मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष ड्रेस कोड लागू किया है. व्हीलचेयर चलाने वाले व्यक्ति को भगवा रंग के कपड़े पहनने होंगे. साथ ही, प्राइवेट व्हीलचेयर को राम मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
निशुल्क व्हीलचेयर सुविधा
राम मंदिर ट्रस्ट ने बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क व्हीलचेयर की व्यवस्था की है. यह सुविधा मंदिर परिसर में सहज और सुरक्षित दर्शन के लिए बनाई गई है. व्हीलचेयर ट्रस्ट के कार्यालय पर उपलब्ध होगी, जो श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा संचालित है.
व्हीलचेयर की बुकिंग प्रक्रिया
तीर्थ यात्री सेवा केंद्र के काउंटर पर जाएं.
आधार कार्ड दिखाकर व्हीलचेयर प्राप्त करें.
व्हीलचेयर के साथ एक प्रशिक्षित चालक उपलब्ध कराया जाएगा.
चालक के लिए श्रद्धालु को 150 रुपये सुविधा शुल्क देना होगा.
ड्रेस कोड लागू करने का उद्देश्य
राम मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक गोपाल राव ने बताया कि व्हीलचेयर चालकों को भगवा रंग की ड्रेस पहनने का निर्देश दिया गया है, ताकि मंदिर परिसर में उनकी पहचान आसानी से की जा सके. इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.
मंदिर दर्शन में सुविधा के लिए बड़ा कदम
राम मंदिर ट्रस्ट का यह कदम विशेष रूप से उन बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए है, जिन्हें चलने-फिरने में कठिनाई होती है. यह व्यवस्था अयोध्या में भक्तों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि हर श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के प्रभु श्रीराम के दर्शन कर सके.
नोट: यदि आप अयोध्या जाने की योजना बना रहे हैं और व्हीलचेयर की आवश्यकता है, तो तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय पर पहुंचकर यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
Tags: Local18, Ram Mandir ayodhya
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 16:57 IST