/
/
/
दिल्ली के बड़े रेस्टोरेंट्स में भी मिलती है ये फली! गन्ने से भी ज्यादा मुनाफा, सिर्फ 90 दिन में लाखों में कमाई
बीड: मराठवाड़ा के कई किसान पारंपरिक फसलों को छोड़कर एक अलग विकल्प अपना रहे हैं. राहुल राठौड़, बीड के एक युवा किसान, अपने खेत में पारंपरिक मौसमी फसलें उगाते हैं, लेकिन पिछले 3 सालों से उन्होंने राजमा की खेती शुरू कर दी है. यह फसल एक एकड़ खेत में साल में दो बार होती है. 75-90 दिन की फसल अब गन्ने की खेती से भी ज्यादा मुनाफा दे रही है. इसलिये किसान कहते हैं कि राजमा की खेती अन्य फसलों की तुलना में ज्यादा फायदे का सौदा है.
कम समय और कम पानी में ज्यादा आय
मराठवाड़ा के किसान यह सोच रहे हैं कि कम क्षेत्र और कम समय में ज्यादा आय कैसे प्राप्त की जा सकती है. राजमा किसानों के लिए एक बहुत ही फायदेमंद फसल बन चुकी है. गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के बड़े रेस्टोरेंट्स में भी राजमा-चावल मिलता है. बता दें कि बीड जिले में भी राजमा की खेती के प्रति किसानों का रुझान बढ़ा है. राजमा लगाने के बाद किसान केवल 75 से 90 दिन में इसकी फसल काट लेते हैं. किसानों को इस फसल से अच्छा लाभ मिल रहा है.
राजमा की खेती की फायदे
युवा किसान राहुल राठौड़ ने अपने खेत में राजमा की फसल लगाई है. वह सिर्फ एक एकड़ क्षेत्र में साल में दो बार राजमा की खेती करते हैं. उन्होंने पिछले 3 सालों से राजमा की खेती शुरू की है. पहले वे पारंपरिक फसलें उगाते थे, लेकिन उससे अच्छा मुनाफा नहीं मिल रहा था. एक रिश्तेदार से सुनकर उन्होंने राजमा लगाने का फैसला लिया. इस फसल को कम पानी की आवश्यकता होती है. किसान भी कहते हैं कि चूंकि यह फसल 3 महीने में तैयार हो जाती है, इसे साल में दो बार उगाया जा सकता है.
दोस्त की सलाह ने पलट दी किस्मत! ऐसे होगी नींबू के हर पौधे से 2500 रुपये तक की कमाई
लोकल 18 से बात करते हुए राहुल राठौड़ ने बताया कि राजमा की खेती गन्ने की खेती से ज्यादा किफायती है. यह फसल साल में दो बार कट सकती है. कम पानी की आवश्यकता और कम समय में तैयार होने के कारण भी इसे उगाना फायदेमंद है. किसान राहुल राठौड़ ने ये भी कहा कि एक एकड़ से उन्हें 3 लाख तक की आय हो रही है.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 17:00 IST