देहरादून. आईपीएल-2025 के लिए 24 नवंबर से खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है. नीलामी के पहले दिन 12 सेट के 84 खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल हुए. जहां 72 खिलाड़ियों की बोली लगी और वहीं 12 खिलाड़ी खाली हाथ रह गए जिनमें डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और देवदत्त पडिक्कल जैसे दिग्गज के नाम शामिल हैं. ऑक्शन के पहले दिन ही उत्तराखंड के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई है. उत्तराखंड के धुरंधर बल्लेबाज ऋषभ पंत, आकाश मधवाल, आर्यन जुयाल, अनुज रावत पर बड़ी बोली लगी है. इनमें 3 खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट दूसरे राज्यों की टीमों के लिए खेलते हैं.
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पर 27 करोड़ की बोली लगी है. ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा. ऋषभ पंत ने इस मामले में श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा. गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर को इस आईपीएल में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. ऋषभ पंत इन दिनों इंडियन क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं.
आर्यन जुयाल पर एलएसजी ने लगाया दांव
ऋषभ पंत के अलावा उत्तराखंड के आर्यन जुयाल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 30 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. आर्यन यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. उत्तर प्रदेश में प्रीमियर टी-20 लीग में भी उन्होंने अच्छा परफॉर्म किया था. आर्यन जुयाल ने प्रीमियर टी-20 लीग में एक शतक और दो अर्धशतक बनाये थे. रणजी ट्रॉफी के सीजन में भी उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक बनाया था. विजय हजारे ट्रॉफी में आर्यन ने 8 पारियों में 494 रन बनाए थे जिनमें हाफ सेंचुरी और सेंचुरी भी शामिल है.उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले अनुज रावत को आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन में गुजरात टाइटंस ने एक करोड़ 30 लाख रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है.
शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे को बड़ा झटका
24 नवंबर के बाद आज भी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी हो रही है . एक्सपर्ट को उम्मीद है कि आज ऋषभ पंत का रिकॉर्ड टूट सकता है. आज फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन फिलिप्स, सैम करन, केन विलियमसन, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लोकी फर्ग्युसन, टिम डेविड, विल जैक्स, नवीन उल हक, स्टीव स्मिथ, नीतीश राणा और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े खिलाड़ियों की नीलामी चल रही है. हालांकि शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे, केन विलियमसन पर बोली लगाने कोई भी टीम नहीं आई.
Tags: Cricket news, Dehradun news, IPL, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 17:06 IST