शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लवकुश नगर
Chhatarpur News: लवकुश नगर का शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर साल टॉपर छात्राओं का गढ़ बन चुका है. यहां पढ़ने ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 25, 2024, 15:06 IST
छतरपुर. जिले के लवकुश नगर में एक ऐसा सरकारी स्कूल भी है जहां से हर साल टॉपर निकलती हैं. कक्षा 6वीं से 12वीं तक की पढ़ाई करने वाली छात्राएं यहां पढ़ती हैं. हर साल की तरह इस बार भी छात्राएं अच्छी परसेंटेज के साथ 10वीं और 12वीं बोर्ड में उत्तीर्ण हुई हैं. इस साल 100 छात्राओं को 25 हजार रुपए की राशि दी जानी है. विद्यालय में कैसे होती पढ़ाई, कैसे बनते हैं टॉपर, जानिए स्कूल प्राचार्य से…
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लवकुश नगर के प्राचार्य हरीचरण प्रजापति बताते हैं कि इस विद्यालय में करीब 1100 छात्राएं पढ़ती हैं. इस साल 290 छात्राओं ने कक्षा 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. जिसमें से 100 छात्राओं का रिजल्ट 75 प्रतिशत से ज्यादा रहा है. इस साल भी पिछले साल की तरह इन सभी छात्राओं को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे. आदेश भी आ गया है.
94 प्रतिशत से बनी स्कूल टॉपर
प्राचार्य बताते हैं कि इस साल कक्षा 12वीं में बायो स्ट्रीम की देवहुति पाठक का रिजल्ट 94 प्रतिशत से भी ज्यादा रहा है. पिछले साल आर्ट स्ट्रीम की अर्चना गुप्ता ने स्कूल में टॉप किया था. पिछले साल तो स्कूल टॉपर को 25 हजार रुपए के साथ ही स्कूटी भी दी गई थी. हालंकि इस साल अभी स्कूटी का आदेश नहीं आया है. जिन 100 छात्राओं को 25 हजार रुपए की राशि दी जानी है. मैथ्स, बायो और आर्ट स्ट्रीम से ये सभी छात्राएं हैं.
अतिरिक्त क्लास भी लगाई जाती है
प्राचार्य बताते हैं कि यहां एक्स्ट्रा क्लासेस भी लगाई जाती हैं. स्कूल में कक्षाओं के संचालन का समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रहता है. छात्राओं की अतिरिक्त कक्षाएं सुबह साढ़े 10 बजे से 11 बजे तक वहीं शाम को 4 बजे से साढ़े 4 बजे तक रहती हैं. अतिरिक्त कक्षाएं उन बच्चों के लिए रहती हैं जो कमजोर होते हैं. 9 वीं और 10वीं के बच्चों पर ख़ास ध्यान दिया जाता है.
कोचिंग पर निर्भरता नहीं
प्राचार्य हरीचरण बताते हैं कि स्कूल में ऐसा पढ़ाई का माहौल दिया गया है कि ज्यादातर बच्चे स्कूल की पढ़ाई पर ही निर्भर हैं. कुछ ही बच्चे होते हैं जो कोचिंग करते हों. यहां पढ़ाई के साथ-साथ छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. स्कूल के गेट पर दो लोग बैठे ही रहते हैं और बिना पूछताछ के किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता है.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Chhatarpur news, Government School, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 15:06 IST