Bihar Politics: हमारे साथ आ जाइए, आप सेफ हो जाइएगा, दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी को पहले दिया ऑफर फिर समझाई पूरी बात
/
/
/
Bihar Politics: हमारे साथ आ जाइए, आप सेफ हो जाइएगा, दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी को पहले दिया ऑफर फिर समझाई पूरी बात
पटना. बिहार में एक ओर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के दिग्गज नेता ललन सिंह के बयान पर पर सियासत गरमाई हुई है. वहीं दूसरी ओर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. दिलीप जायसवाल ने सोमवार को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कहा कि अगर तेजस्वी यादव सेफ रहना चाहते हैं तो वह एनडीए के साथ मिल जाए. अगर वह एनडीए के साथ आ जाते हैं तो वह एक और और सेफ दोनों हो जाएंगे.
हालांकि कुछ ही देर बाद दिलीप जायसवाल ने अपने बयान पर सफाई भी दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी के एनडीए में आने को लेकर दिए गए अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान बिहार के विकास के संदर्भ में है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक हो जाना चाहिए क्योंकि बिहार अगर विकसित होगा तभी सभी की राजनीति चलेगी.
वहीं यह पूछे जाने पर कि तेजस्वी यादव अगर सत्ता पक्ष के साथ आएंगे तो क्या उन पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप धूल जाएंगे का जवाब देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि अगर बिहार में कंबाइंड सरकार बनती है तो भ्रष्टाचार से जुड़ा विभाग तेजस्वी यादव को ही दे देंगे और तब तेजस्वी समझेंगे कि आखिरकार भ्रष्टाचार से कैसे निबटना है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान का मतलब यही है कि विकसित बिहार का सपना पूरा करने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी को एक हो जाना चाहिए.
Tags: Bihar BJP, Bihar politics, Tejashwi Yadav, Tejaswi yadav
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 13:04 IST