/
/
/
Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन ₹ 22697 करोड़ का सप्लीमेंट्री बजट पेश, नए विधायकों ने ली शपथ
पटना. आज से बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो गयी है. इस बार पांच दिनों तक चलाने वाले बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 22 हजार 697 करोड़ रुपए का सेकंड सप्लीमेंट्री बजट सदन के पटल पर रखा. सेंट्रल स्कीम के तहत 1714.74 करोड़ रुपए और स्टेट का हिस्सा 3800.90 करोड़ रुपए दिये गए. वहीं 400 करोड़ रुपए पटना मेट्रो के लिए राशि दी गई.
इस बार 5 दिनों तक चलने वाले विधानसभा सत्र के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे. विधानसभा के सत्र के पहले दिन सोमवार को सभी दलों के नेताओं ने बिहार विधान सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से औपचारिक मुलाकात की. वहीं सदन की कार्यवाही राष्ट्र गान से शुरू हुई . बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन बिहार में हुए उपचुनाव के नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली.
चार नवनिर्वाचित विधायकों में से तीन विधायकों ने आज शपथ ली. तरारी से चुनाव जीतकर आए नवनिर्वाचित विधायक विशाल प्रशांत कल शपथ लेंगे. बिहार विधान सभा की कार्यवाही शुरू करते हुए अध्यक्षीय संबोधन में नंद किशोर यादव ने कहा कि कल कुल पांच बैठक होगी. विधेयक पास कराए जायेंगे. सेकंड स्प्लमिलेंट बजट पारित कराए जायेंगे. विधायकों को संसदीय कार्य संचालन नियमावली को अपना कर रखें की बात कही.
उन्होंने कहा कि कल संविधान दिवस है. हमारा संविधान एक दस्तावेज नहीं है. बल्कि, यह विविधता में एकता को दिखाता है. विधायकों को सकारात्मक बाद विवाद करने की अपील की. इस बार विधानसभा की 4 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों की जीत हुई है. रामगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह, बेलागंज में जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी, इमामगंज सीट पर जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी और तरारी सीट से बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने बाजी मारी है.
Tags: Bihar politics, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 15:16 IST