भारतीय टीम के लिए एक समय लिमिटेड ओवर्स में तेज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करने वाले भुवनेश्वर कुमार पिछले लगभग 2 साल से टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जलवा देखने को मिला। भुवनेश्वर जो पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे, इस बार उन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था। मेगा ऑक्शन में भुवनेश्वर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 10.75 करोड़ रुपए अपने पर्स से खर्च करने के साथ उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया। भुवनेश्वर की गिनती आईपीएल के दिग्गज गेंदबाजों में की जाती है।
भुवनेश्वर को लेने के लिए लखनऊ और मुंबई इंडियंस ने भी दिखाई दिलचस्पी
टीम इंडिया से भले ही पिछले 2 सालों से भुवनेश्वर कुमार बाहर चल रहे हों लेकिन जब उनका नाम मेगा ऑक्शन में पुकारा गया तो आरसीबी के अलावा मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए दिलचस्पी दिखाई। इसमें मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले भुवनेश्वर को लेने के लिए ओपनिंग बोली लगाई जिसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स भी शामिल हो गई और दोनों ने बोली को 10 करोड़ रुपए तक पहुंचा दिया। इसके बाद जब मुंबई ने खुद को रेस से बाहर कर लिया तो लखनऊ को लगा कि वह भुवनेश्वर को लेने में कामयाब हो जाएंगे लेकिन इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम एंट्री करती है और बोली को 10.75 करोड़ रुपए तक पहुंचा देती है, जिसके बाद लखनऊ भी पीछे हट जाती और भुवनेश्वर को आरसीबी अपनी टीम में शामिल करने में सफल हो जाती है।
अब तक आईपीएल में ऐसा रहा भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन
भुवनेश्वर कुमार जिन्होंने आईपीएल में पर्पल कैप को भी अपने नाम किया है उनका इस टी20 लीग में प्रदर्शन देखा जाए तो 176 मैचों में खेलते हुए भुवी 27.23 के औसत से 181 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं, जिसमें 2 बार वह एक मुकाबले में 5 विकेट भी अपने नाम करने में सफल रहे हैं। भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल में इकोनमी रेट 7.56 का रहा है।
ये भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह का ऐतिहासिक कारनामा, बन गए सचिन तेंदुलकर के क्लब का हिस्सा
WTC Final में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से कितने और मैच जीतने होंगे