सोनीपत. सोनीपत में ऋषि कॉलोनी की गली नंबर-2 में बीती 26 अक्टूबर को मकान में लगी आग में महिला सरिता की मौत के मामले में बड़ा खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने उपकार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुलासा किया है कि महिला सरिता उसकी प्रेमिका थी. उसने पहले उसकी हत्या की और बाद में मकान में आग लगा दी. हत्या कर शव जलाने के बाद भागे आरोपी को क्राइम यूनिट गन्नौर की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उपकार मूलरूप से यमुनानगर के जगाधरी स्थित विष्णू नगर का रहने वाला है।.उसे अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है. आरोपी ने घरेलू कलह में वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.
सोनीपत से प्यार, तकरार और प्रेमिका की निर्मम हत्या की ऐसी वारदात सामने आई है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आरोपी उपकार ने अपने प्यार के लिए अपनी पहले पत्नी को छोड़ा. 6 साल से अपनी प्रेमिका सरिता के साथ रह रहा था. बीते 26 अक्टूबर को उपकार ने जो किया, उस पर कोई यकीन नहीं कर सकता. उपकार ने घरेल कलह के चलते अपनी प्रेमिका सरिता की हत्या कर दी. फिर मकान में आग लगा दी. पड़ोसियों ने आग की सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस को सरिता का जला हुआ शव मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले में गहनता से जांच शुरू की थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब के जिरकपुर निवासी त्रिशला ने 26 अक्तूबर को सोनीपत के सिविल लाइन थाना में शिकायत दी थी कि उसकी बहन सरिता की शादी वर्ष 2004 में कपिल से हुई थी. सरिता को कपिल से एक बेटी है. बाद में उनका तलाक हो गया. 2018 से उसकी बहन उपकार के साथ लिव-इन में रह रही थी. वह उसके साथ सोनीपत की ऋषि कॉलोनी में रहती थी. उपकार अक्सर सरिता की पिटाई करने लगा था. 25 अक्टूबर को सरिता ने बहन त्रिशलाअ को फोन पर बताया था कि उपकार उसके साथ मारपीट कर रहा है. उसी रात उन्हें सरिता के घर में आग लगने की सूचना मिली थी इसमें सरिता की मौत हो गई थी. त्रिशला ने आरोप लगाया था कि उपकार ने रंजिशन सरिता की हत्या कर शव को जलाया है. पुलिस ने उपकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.
Tags: Haryana news, Illicit relationship, Sonipat news
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 17:14 IST