विशाल भटनागर/ मेरठ : मेरठ से ताल्लुक रहने वाले जो भी गन्ना किसान गन्ने की पर्ची का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अभी तक उनके पास मैसेज नहीं पहुंच पाया है. तो ऐसे सभी किसान अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स को खाली करते हुए उसमें रिचार्ज सहित सभी प्रकार की आवश्यक सेवाओं का विशेष ध्यान रखें. जिससे कि उनको गन्ने के पर्ची का मैसेज आसानी से मिल जाए. क्योंकि जब किसान अपने मोबाइल में रिचार्ज नहीं रखेंगे. तो ऐसे सभी गन्ना किसानों के मोबाइल पर गन्ने की पर्ची का मैसेज नहीं पहुंच पाएगा. जिससे कहीं ना कहीं उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. यह जानकारी लोकल -18 से खास बातचीत करते हुए मेरठ जिला गन्ना अधिकारी बृजेश कुमार पटेल द्वारा दी गई. उन्होंने बताया कि सभी गन्ना किसानों को मोबाइल पर ही मैसेज के माध्यम से पर्ची की जानकारी दी जा रही है.
72 घंटे में कैंसिल हो जाता है पर्ची का मैसेज
जिला गन्ना अधिकारी बृजेश कुमार पटेल ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश अनुसार सभी गन्ना किसानों को रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर गन्ने की पर्ची का मैसेज भेजा जा रहा है. जो कि उनके मोबाइल पर 72 घंटे तक एक्टिव रहता है. अगर गन्ना किसान इस अवधि तक मैसेज चेक करते हुए मिल तक अपने गन्ने को नहीं पहुंचाते हैं. तो ऐसे सभी किसानों की पर्ची निरस्त हो जाएगी. इसके बाद फिर से नई प्रक्रिया अपनाई जाती है. जिससे किसानों को कहीं ना कहीं दिक्कत होगा सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में सभी किसान अपने मोबाइल मैसेज का बेहद ध्यान रखें.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
जिला गन्ना अधिकारी के अनुसार किसान अपने मोबाइल को हमेशा स्विच ऑन मोड पर रखें. कई बार मोबाइल ऑफ हो जाता है. ऐसे में मोबाइल को चार्ज रखें . इसी के साथ-साथ मोबाइल के रिचार्ज का बेहद ध्यान रखें. उसमें किसी भी प्रकार से डीएनडी या अन्य प्रकार की ऐसी सेवाओं को एक्टिव ना करें. जिससे मैसेज आने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो. साथ अगर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत फिर भी आ रही है तो वह संबंधित गन्ना समिति चीनी मिल या गन्ना विभाग से संबंधित स्थान पर आकर अपनी समस्याओं को बता सकते हैं. उनका तुरंत निदान किया जाएगा. बताते चलें कि अभी काफी ऐसी समस्याएं देखने को मिल रही है, जहां किसान पर्ची के मैसेज से अंजान दिखाई दे रहे हैं. जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 25, 2024, 15:17 IST